थाना बजाग ने ग्राम धुरकुटा में आयोजित की वालीबॉल प्रतियोगिता…
दैनिक रेवांचल टाइम्स – डिंडोरी बजाग – थाना बजाग के अंतर्गत शुक्रवार को वनग्राम धुरकुटा में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे वनांचल की खेल प्रतिभाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपना कौशल दिखाया। प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डिंडोरी के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिंडोरी के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी बजाग एवं नक्सली सेल प्रभारी की गरिमा मय उपस्थिति में किया गया ।प्रतियोगिता में अंचल की चार वालीवाल टीमों ने भाग लिया। तथा खेलते हुए वालीवाल खेल का अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें बजाग टीम विजेता चाडा टीम उपविजेता रही ।आयोजित कार्यक्रम में ग्राम धुरकुटा के नागरिक, शिक्षकगण एवं खेल प्रेमियों ने इस आयोजन में सम्मिलित होकर भरपूर सहयोग किया ।आयोजन के दौरान सभी खिलाडीयो को खेलकिट व टीम को वालीबाल मेडिकल किट प्रदाय किया गया आयोजन के दौरान उपस्थित जन समुदाय को नशे के प्रति जागरुक किया जाकर उससे होने वाले दुष्परिणाम बताये गए तथा इस दौरान नशा मुक्ति अभियान का भी प्रचार प्रसार किया गया।कार्यक्रम में पुरुस्कार वितरण ग्राम के वरिष्ठ नागरिक भारत सरकार से पदम श्री से सम्मानित अर्जुन सिंह धुर्वे, एसडीओपी नक्सल प्रभारी गिरवर सिंह उइके,हाय स्कूल के प्राचार्य बंगू लाल मरांबी,एवं बजाग थाना प्रभारी बीके पंडोरियां के द्वारा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया।पूरे आयोजन में खेल प्रतिभागियों हेतु पुलिस विभाग के द्वारा भोजन व्यवस्था भी की गई। आयोजन को सफल बनाने मे थाना बजाग के स्टाप के साथ नक्सल सेल डिंडोरी के स्टाप का सहयोग सराहनीय रहा।