समाज कार्य स्नातक पाठ्यक्रम के विद्यार्थी और ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों ने हर्षोल्लास से मनाई स्वामी विवेकानंद की जयंती…
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के विकास खण्ड नैनपुर में शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्त्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई जिसमें मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक राजेंद्र चौधरी के मार्गदर्शन पर एवं ब्लॉक समन्वय संतोष झरिया के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम पर सर्व प्रथम स्वामी विवेकानंद जी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण पुष्प तिलक वंदन कर शुभारंभ किया गया कार्यक्रम का मंच संचालन अशोक जंघेला परामर्शदाता के द्वारा किया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर के डॉक्टर के बी रजक डॉक्टर संजीव सर एवं सामाजिक कार्यकर्ता अविनाश नामदेव, सुधार बंदेवार मंचासीन का स्वागत एवं उद्बोधन पश्चात एमएसडब्ल्यू बीएसडब्ल्यू के छात्र-छात्रा ग्यारसी इनवाती फूलवती टेकाम गीतांजलि धुर्वे प्रभात अवधवाल रीता विश्वकर्मा एवं छात्रों द्वारा स्वामी जी जीवन उनके आदर्श पर भाषण, गीत, कविता प्रस्तुत करते कार्यक्रम संपन्न किया गया । कार्यक्रम में परामर्शदाता अंजय विश्वकर्मा सुभाष
बंशकार संतोष कुमार भांवरे अशोक जंघेला साथ ही ग्राम एवं नगर विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य प्रतिनिधि नवांकुर संस्था प्रमुख एमएसडब्ल्यू बीएसडब्ल्यू के छात्र सम्मिलित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया गया एवं अतिथियों के उद्बोधन का समापन के पहले सुभाष बंशकार के द्वारा सभी अतिथि एवं छात्र-छात्राओं का स्वामी जी आदर्शो,बताये गये मार्ग पर चलकर जीवन सफल बनाने आदि का अनुसरण की प्रेरणा के साथ आभार व्यक्त किया गया।