अबैध गोवंश तस्करों के जप्त वाहन होंगे राजसात…..

298

दैनिक रेवाचल टाइम्स – सिवनी पुलिस अधीक्षक सिवनी द्वारा गौंवंश अधिनियम में जप्त वाहनों के मालिकों की सूची जारी करते हुए अवगत कराया गया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत गौंवंश का परिवहन करते वाहनों को जप्त किया गया है तथा मालिकों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए हैं। उन्होंने अवगत कराया कि कुल 07 वाहन मालिकों को जिला दण्डाधिकारी न्यायालय में नियत पेशी में उपस्थित होने के नोटिस अनावेदकों के अनुपस्थित रहने से तामील नहीं हो पा रहे हैं।उन्होंने इस प्रेस नोट के माध्यम से उल्लेखित वाहन मालिकों को अवगत कराया है कि संबंधित वाहन मालिकों के वाहनों को राजसात करने की कार्यवाही के लिए न्यायालय द्वारा नोटिस जारी किया गया है। उक्त वाहन मालिक एक सप्ताह में या नियत दिनांक में न्यायालय जिला दण्डाधिकारी सिवनी में उपस्थित नहीं होते हैं तो एकपक्षीय राजसात का आदेश जारी किया जाएगा।जारी सूची अनुसार वाहन क्रमांक एवं मालिक का विवरण निम्नानुसार है। थाना सिवनी अंतर्गत दर्ज अपराध क्रमांक 263/18 ट्रक वाहन क्रमांक एमपी 09 एचएफ 5700, वाहन मालिक अस्फाक पिता मुस्ताक निवासी बोरदई सिवनी, थाना धूमा अंतर्गत दर्ज अपराध क्रमांक 115/2023 मोटर साईकिल वाहन क्रमांक एमपी 22 एमई 1273, वाहन मालिक प्रसाद यादव पिता हरनाम यादव ग्राम बोरियाकला धूमा, थाना कुरई अंतर्गत दर्ज अपराध क्रमांक 309/13 ट्रक वाहन क्रमांक एमएच 49 एचएफ 0196 एवं फोर्ड फिगो कार वाहन मालिक वसीम खान पिता यासीन खान संजय वार्ड सिवनी, दानिश पिता मजर खान संजय वार्ड सिवनी, थाना कुरई अंतर्गत दर्ज अपराध क्रमांक 326/17 कार वाहन क्रमांक एमपी 09 एचडी 7263 वाहन मालिक मो. रिजवान सूफी नगर सिवनी, थाना कुरई अंतर्गत दर्ज अपराध क्रमांक 162/2013 ट्रक वाहन क्रमांक सीजी 04 जी 9419 वाहन मालिक राफिक खान भगतसिंह वार्ड सिवनी, थाना बंडोल अंतर्गत दर्ज अपराध क्रमांक 228/2022 कार वाहन क्रमांक एमएच 12 डीएफ 5555 वाहन मालिक अ.समी पिता अ.हमीम खैरी कान्हींवाडा तथा थाना धूमा अंतर्गत दर्ज अपराध क्रमांक 99/2024 पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 20 एचडी 2966 वाहन मालिक दुर्गेश पिता पुरूषोत्तम झारिया ग्राम खमरिया गोंसाई।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.