प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियो पर लगे पूर्णतः प्रतिबंध…… कुम्हार समाज नैनपुर

161

 


रेवांचल टाईम्स – मंडला ज़िले के विकास खंड नैनपुर में ज्ञात हो की भारत देश में प्रदूषण की कमी नही है और वर्तमान में गणेश उत्सव दुर्गा पूजा व अन्य मूर्ति की पूजन के त्योहार व पर्व आ रहें है जिसे ध्यान में रखते हुए अनुविभागीय दंडाधकारी,मुख्य नगर पालिका अधिकारी,थाना प्रभारी नैनपुर को कुम्हार समाज नैनपुर द्वारा ज्ञापन देकर अवगत कराया की कुम्हार समाज के द्वारा बहुत ही श्रद्धा भाव से गणेश जी, दुर्गा जी, लक्ष्मी जी एवं और देवी देवताओं की मूर्तियां बनाते हैं। जिसमें बहुत मेहनत और समय भी लगता है, कुम्हार समाज के लोगों का जीवन भी मिट्टी पर ही निर्भर है। परंतु प्लास्टर ऑफ पेरिस पी ओ पी की मूर्तियां को बनाने में समय कम तो लगता ही है। अपितु पर्यावरण प्रदूषण बहुत होता है,मिट्टी की प्रार्तिमा तो पानी में घुल जाती है परंतु प्लास्टर ऑफ पेरिस पी ओ पी की मूर्तियां घुलती नहीं हैं जिससे जल प्रदूषण भी होता है। विदित हो की पूर्व में मध्य प्रदेश पर्यावरण प्रदूषण बोर्ड ने भी पी ओ पी की मूर्तियां पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाए जाने के आदेश दिए थे। परन्तु अभी भी बहुत सी जगह में पी ओ पी की मूर्ति बनाई व विक्रय की जा रही है और अगर नैनपुर नगर में यह मूर्ति विक्रय करते पायी जाती है तो कुम्हार समाज द्वारा दुकानो पर मूर्तियां तोड-फोड की जाएगी ऐसी चेतावनी भी ज्ञापन पर दी गई ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.