ज्ञानार्जन प्रोजेक्ट के तहत संचालित कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा संपन्न परीक्षा में 350 विद्यार्थी हुए शामिल

19

 

मंडला 29 जून 2024

जिला प्रशासन द्वारा संचालित प्रोजेक्ट ज्ञानार्जन के तहत प्रदान की जाने वाली जेईई तथा नीट परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क प्रदाय की जाने वाली कोचिंग के लिए शनिवार को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई जिसमें जिले के विभिन्न अंचलों से कुल 350 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। परीक्षा के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, प्रभारी सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग क्षमा सराफ, बीईओ तथा प्राचार्य कल्पना नामदेव, क्षेत्र संयोजक रंजीत गुप्ता, बीआरसी अनादि वर्मा, प्राचार्य हाईस्कूल मुकेश पांडे, अखिलेश उपाध्याय, कन्हैया बरमैया सहित संबंधित उपस्थित रहे।

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जेईई के लिए आयोजित परीक्षा में 83 तथा नीट के लिए आयोजित परीक्षा में 267 विद्यार्थी शामिल हुए। कक्षा 12वी में अध्ययनरत तथा कक्षा 12वी उत्तीर्ण ऐसे विद्यार्थी जो कोचिंग प्राप्त कर इन परीक्षाओं में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं उन्हें आमंत्रित किया गया था। यह प्रवेश परीक्षा ओएमआर शीट पर ली गई जिसके लिए कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना के निर्देशन में विषय शिक्षकों द्वारा प्रश्नपत्र तैयार किया गया था। प्रवेश परीक्षा के परिणाम 1 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। 2 जुलाई को अपरान्ह 3 बजे से चयनित विद्यार्थी तथा उनके अभिभावकों की कार्यशाला आयोजित की जाएगी। जेइई व नीट हेतु जुलाई प्रथम सप्ताह से उत्कृष्ट विद्यालय मण्डला में कोचिंग प्रारम्भ होगी।

 

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.