बिजली बिल का नही हुआ भुगतान,तीन महीने से बंद पड़ी है नलजल योजना

बिल भरने एक ग्राम पंचायत ने कहा हां , तो दूसरी कर रही आनाकानी, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी दो ग्राम पंचायतों के सामंजस्य के अभाव में पिस रही हैं जनता

95

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स – बजाग कहने को तो बजाग तहसील मुख्यालय है मुख्यालय में दो ग्राम पंचायत है, जो कि सरकार द्वारा संचालित हर शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है फिर भी विडंबना यह है कि तमाम सरकारी योजनाएं संचालित होने के बावजूद यहां के बासिंदो को मूलभूत सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा हैं इन्हीं में से एक है नलजल योजना जो की विगत तीन माह से ठप्प पड़ी हुई है लोगो को पर्याप्त पानी नही मिल पा रहा हैं नगर में दो ग्राम पंचायत बजाग रयैत,और माल में लगभग साढ़े तीन हजार परिवार से ज्यादा की बसाहट है वयस्क और अवस्यक महिला,पुरुष और बच्चो को मिलाकर लगभग दस हजार से भी ज्यादा की आबादी निवासरत है नगर में पानी की उपलब्धता के लिए गिने चुने हैडपंप, व कुएं है जो की आबादी के हिसाब से नाकाफी है इन्ही स्रोतो पर हजारों नगर वासियों की आबादी आश्रित हैं पेयजल आपूर्ति हेतु एक बारह हजार लीटर छमता वाली पानी की टंकी से नगर में पानी की सप्लाई होती रही हैं परंतु वह भी तीन महीनों से बन्द पड़ी है नलजल योजना बंद होने के कारण लोगो को पानी के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा हैं बताया गया नगर की दोनो ही ग्राम पंचायतों ने वर्षो से नलजल योजना का बिजली बिल जमा नही कराया है जिसका बिजली बिल लगभग पैतालीस हजार रुपया शेष है जिसके चलते बिजली का बिल जमा नही होने के कारण विद्युत विभाग ने बोर से पानी सप्लाई करने वाली मोटर का कनेक्शन ही काट दिया है जबकि दोनो ही ग्रामपंचायतो को संयुक्त रूप से बिजली का बिल जमा करने की जवाबदेही है बिल जमा नही होने से नगर में तीन महीनों से पेयजल आपूर्ति ठप्प पड़ी हुई है लोगो ने जैसे तैसे गर्मी के दिन तो काट दिए लेकिन अब भरी बरसात में भी पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा हैं इस संबंध में ग्राम पंचायत रैयत के सरपंच शंकर धुर्वे का कहना हैं। हमारी ग्राम पंचायत नगर में पानी की समस्या को देखते हुए बिजली का पचास प्रतिशत बिल भुगतान करने के लिए तैयार है जबकि पचास प्रतिशत बिल ग्राम पंचायत माल के द्वारा जमा करने की जवाबदारी है लेकिन ग्राम पंचायत माल के द्वारा बिल भरने की रजामंदी नही मिलने के कारण बिल का भुगतान नहीं हो पा रहा हैं जिसका खामियाजा नगर की लोगो को भुगतना पड़ रहा हैं।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

18:01