सट्टे के संगठित अपराध में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध नैनपुर पुलिस ने की कठोर कार्यवाही

18

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, नवीन कानून के तहत कार्यवाही। अब सट्टे जैसे संगठित अपराध मे 07 साल तक की सजा का प्रावधान है

01 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय नैनपुर पेश किया गया

वही थाना नैनपुर पुलिस द्वारा सट्टे के कारोबार में लिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। एंव अन्य फऱार आरोपी की तलाश की जा रही है। दिनांक 10/07/2024 को मुखबिर की विश्वनीय सूचना के आधार पर नैनपुर के मगंल भवन रेल्वे स्टेशन रोड की ओर एक व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखते पाया गया। जिससे पूछताछ पर अपना नाम भवानी प्रसाद श्रीवास्तव पिता स्व कोमल प्रसाद श्रीवास्तव उम्र 53 वर्ष निवासी वार्ड नं. 06 नैनपुर का होना बताया मौके पर भवानी श्रीवास्तव से सट्टा पट्टी के 03 सट्टा पट्टी पर्ची, नगद 24010 रुपये, 01 नग डाट पेन जप्त कर पुलिस अधिपत्य मे लिया गया। आरोपी भवानी से पूछताछ पर बताया गया की नैनपुर के एक अन्य व्यक्ति के कहने पर भवानी के द्वारा सट्टा पट्टी लिखने का काम कर रहा है, बताया। जो नवीन कानून भारतीय न्याय संहिता 49,112(2) बीएनएस, 4(क) सट्टा एक्ट का अपराध क्रमांक 305/2024 का कायम कर विवेचना मे लिया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपी को दिनांक 11/07/2024 को माननीय न्यायालय नैनपुर पेश किया गया है, व अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है। जिनके विरुध्द वैधानिक कार्यवाही की जावेंगी।

गिरफ्तार आरोपी – 01. भवानी प्रसाद श्रीवास्तव पिता स्व कोमल प्रसाद श्रीवास्तव उम्र 52 वर्ष निवासी वार्ड नं. 06 नैनपुर थाना नैनपुर जिला मंडला ।

बरामद मालः- 03 नग सट्टा पट्टी पर्ची, 01 नग ड़ाट पेन, 24010 नगद रुपये।

पुलिस टीम:- थाना प्रभारी नैनपुर श्री बलदेव सिंह मुजाल्दा, उनि विनोद साव, उनि निधि नेमा, सउनि राजेश सेवईवार, प्र.आर. शेख समद, प्र.आर. प्रशांत चौधरी, आर. मुकेश राहंगडाले, आर नवीन, आर डोमेश्वर, आर दुर्गेश का विशेष योगदान रहा ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.