भगवान राजा दक्ष प्रजापति जन्मोत्सव मनाने कुंभकार समाज ने की बैठक आयोजित

14

रेवांचल टाईम्स – मंडला , नैनपुर में सनातन धर्म में हर समय त्यौहार व धार्मिक आयोजन करने की अनूठी परंपरा है प्राचीन काल से ही सनातन धर्म में अनेक त्योहार व जयंती मनाते चले आ रहे हैं इसी कड़ी में चक्रवर्ती कुंभकार समाज के आराध्य देव भगवान राजा दक्ष प्रजापति के 27 जुलाई 2024 शनिवार को जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर सामाजिक सम्मेलन,प्रतिभा सम्मान एवं सांस्कृतिक समारोह तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु नगर में जिला चक्रवर्ती कुंभकार समाज इकाई नैनपुर द्वारा बैठक आयोजित की गई। कुंभकार नैनपुर इकाई अध्यक्ष संतोष चक्रवर्ती द्वारा बताया गया कि समाज के जिला एवं नगर पदाधिकारीयों के द्वारा बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा तैयार कर 27 जुलाई शनिवार को नगर के रेलवे समुदायिक मंगल भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें 11:00 बजे एकत्रीकरण,11: 30 बजे भगवान राजा दक्ष की जन्मोत्सव पूजन, प्रस्तावना,अतिथि उद्बोधन दोपहर 1:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिभा सम्मान समारोह,अतिथियों का भाषण, व्यवस्था परिचय,समारोप,भोजन पश्चात दोपहर 3:00 बजे नगर में शोभा यात्रा झांकी निकाल कर नगर भ्रमण कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। इस धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन में नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर धर्म लाभ अर्जित करने नगर कुंभकार समाज द्वारा अपील की। बैठक में कुंभकार समाज पदाधिकारी जिला संगठन मंत्री पदम चक्रवर्ती, जिला अध्यक्ष बलराम प्रजापति, उपाध्यक्ष ज्ञानी चक्रवर्ती, सचिव विपिन चक्रवर्ती, सह सचिव बलराम बाबूलाल चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर चक्रवर्ती, मंगलेश चक्रवर्ती, दीपक चक्रवर्ती व नैनपुर से नगर अध्यक्ष संतोष चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष चंद्रप्रकाश चक्रवर्ती, युवा ब्लाक अध्यक्ष शेलेंद्र प्रजापति, बसंत प्रजापति, भोजलाल प्रजापति, नरेंद्र प्रजापति, हिमांशु प्रजापति, मनोज चक्रवर्ती आदि सभी सामाजिक बंधु उपस्तीथ रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.