भैंस के तबेला में तब्दील कृषि विभाग का कार्यकाल, किसी के हाँथ पैर टूटे अपने क्या जाता है।

15

रेवांचल टाइम्स मंडला – मंडला, जिले में बेलगाम हो चुके है विकास खंडों में संचालित वरिष्ट कृषि विकास विभाग जहाँ पर इन कार्यालयो में किसान और हितग्राही तो पहुँच रहें हैं पर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी कार्यालय से नदारद नजर आ रहे है जो गाँव गाँव से विकास खण्ड कार्यालय में दूर दराज गरीब किसान पहुँचते है वह मायूस नजर आते है क्योंकि इन्हें समय के हिसाब से योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा हैं,
वही जिले के विकास खंड वीजादांडी के अंतर्गत 42 पंचायते और 139 गांव कृषि संबधित किसानो के सामने मशहूर बीजाडांडी को शर्मशार कर दिया जबकि कृषि विभाग सरकार की योजना से लेकर महीना की पगार से मालामाल है देख ऐसा प्रतीत होता है यह विभाग कंगाल है !एक ट्राली मुरम या डस्ट तक नहीं डलवा पा रहे विभाग का प्रांगण दलदल से लबरेज है ! किसान फिसल कर गिर रहे है ! विभाग के सामने एक फिट तक का दलदल से जाना मुश्किल है ! जैसे तैसे चले गए पैर के सांथ कीचड़ भी जाता है विभाग के अंदर कीचड़ ही कीचड़ ऐसा लगता है कि जैसे किसी भैंस का तबेला से होकर आए है। वही नाम न छापने की तर्ज में बताया गया है कि इस कार्यालय वरिष्ठ क्रषि विस्तार अधिकारी में 6-7 का स्टॉप है , और 100-100 रुपये भी जोड़े तो एक ट्राली मुरम के सांथ चाय नास्ता तक आ जायेगा लेकिन यहाँ कि बड़ी मेम साहिबा को किसान कि कोई फ़िक्र नहीं किसी के हाँथ पैर टूटे अपने बाप का क्या जाता है इसी तर्ज पर यही ढर्रा चल रहा है अब तो चर्चा होने कृषि विभाग मत जाना बहुत बहुत दलदल और फिसलन है, कहते यह भी यह विभाग सबसे गंदा विभाग सामने कीचड़ और गाजर घांस मच्छर अड्डा बना है जो किसानो के सांथ कबड्डी खेलते है ! मोहल्ले में बीमारी फैलने का खतरा है मोहल्ले वासी एवं किसानो ने मांग कि है साफ सफाई करवा एक ट्राली मुरम या डस्ट डलवा दे जिससे बरसात में संक्रमण जैसी बीमारी मोहल्ले में फैलने से बचाया जा सकें।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.