कच्ची सड़क पर ग्राम पंचायत ने मिट्टी युक्त मुरूम डालकर बना दिया दलदल आखिरकार ये कैसा विकास
रेवांचल टाईम्स – आदिवासी बाहुल्य जिले में भ्रष्टाचार तो हावी है और जो सरकार से ग्रामीण अंचलों में विकास सड़क, बिजली, पानी, रोजगार जैसे विकास केवल कागज़ों तक ही सिमट कर रह गए हैं और राजधानी में बैठे मंत्री मिनिस्टर कागज़ो विकास देख कर बड़े ही खुश होते है कि हमने ये किया है ने वो किया पर ये सुनने में बहुत अच्छा लगता है और जमी हकीकत कुछ और ही व्यया करती हैं। आज भी ग्रामीण अंचलों में चलने के लिए सड़के नही है बिजली हप्ता एक है दो दिन के आ जाती है पानी के लिए नल लग गए है पर पानी पानी नही आता हैं।
भारत देश अजब है और गजब है और इस देश के बड़े नेता मंत्रियों की बात भी निराली है जितना बखान करे वह सब कम है।
अब भरी बारिश में कीचड़ से ग्रामीण हो रहे परेशान,चलना हुआ दूभर
ग्रामीणों ने कहा जहा बनाना था सीसी सड़क,वहा पाट दी मुरूम, स्कूली छात्र भी हो रहे परेशान
जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत घोपतपुर के निर्माण कार्यों में सरपंच सचिव का मनमानी पूर्वक रवैया कोई नई बात नही है यहां पूर्व में भी किए गए निर्माण कार्यों में जमकर मनमानी की गई है फिर वह चाहे पुलिया का घटिया निर्माण हो या मजदूरी भुगतान का मामला हो ग्रामसभा की राय लेने की बजाय यहां पर सरपंच की ही मनमर्जी चलती हैं ग्रामपंचायत से संचालित होने वाले सभी हितग्राही मूलक कार्यों में सरपंच से ज्यादा हस्तक्षेप यहां उनके एक खास रिश्तेदार का होता हैं इस बात को ग्रामीण भी भली भांति जानते है। यहां के ग्रामीण ग्रामपंचायत की मनमानी से तंग आ चुके है ऐसा ही ताजा मामला ग्राम पंचायत के पोषक ग्राम नीचे टोला वार्ड क्रमांक 7-8 में देखने में आया है जहा पंचायत के जिम्मेदारो ने भरी बरसात में ठीक ठाक सड़क पर मिट्टी युक्त मुरम डालकर और भी दलदल सा बना दिया है जिससे राहगीर परेशान हो रहे है ग्रामीणों का कहना हैं कि इस स्थान पर सीसी सड़क का निर्माण होना चाहिए जिससे की आवाजाही सुगम हो सके । सी सी सड़क नही बनाएं जाने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है ग्रामीण इस मार्ग में कीचड़ हो जाने से खासे परेशान हैं और वार्डवासी ग्रामपंचायत के साथ साथ अपने वार्ड मेंबर को भी कोसते नज़र आ रहे है गौरतलब है कि टोले में लगभग 70 परिवार निवासरत हैं और लगभग 300 से भी ज्यादा की आबादी है हालाकि मुन्ना के घर से जीला मरकाम के घर तक कच्ची सड़क होने की वजह से वैसे भी प्रति वर्ष बारिश में हल्का कीचड़ होता रहा है परंतु अब मार्ग पर लगभग सौ मीटर मिट्टी युक्त मुरूम डाले जाने के बाद यह परेशानी दोगुनी हो गई हैं मार्ग पर आमजन तो दूर जानवरों का भी चलना मुश्किल हो जाता है न कोई वाहन जा पाता है उसी कीचड़ भरे रास्ते से आंगनबाड़ी के नौनिहाल एवं प्राथमिक शाला के बच्चे रोजाना गुजरते हैं मार्ग पर चलने से स्कूली छात्रों की ड्रेस स्कूल तक पहुंचते पहुंचते गंदी हो जाती हैं फिसलन से गिरने का खतरा भी बना रहता हैं ग्रामीणों की माने तो इससे बढ़िया तो पूर्व की सड़क थी कम से कम आवाजाही तो बनी थी स्थानीय ग्रामीण देव सिंह दालचंद महेश कुमार विजय कुमार मुकेश कुमार फूल सिंह द्वारा बताया गया कि कई बार सरपंच सचिव को बोल बोल कर थक चुके हैं इसलिए बारह जुलाई को सीएम हेल्पलाइन में शिकायत भी की है परन्तु अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है लगभग 20 दिन पहले पंचायत के जिम्मेदारो ने सड़क पर मिट्टी मुरम डाल दिया हैं जिससे और भी ज्यादा कीचड़ हो रहा है।
वही ग्रामीणों का कहना है कि शासन द्वारा ग्राम विकास कार्यों के लिए पंचायत में लाखों रुपए का बजट आता है फिर भी आज तक सीसी सड़क का निर्माण नहीं कराया जा रहा है ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की हैं कि जल्द से जल्द सीसी सड़क का निर्माण किया जाए ताकि बारिश के मौसम में परेशानियों से निजात मिल सके।