जुआ पर कार्रवाई 04 आरोपियों को जुआ खेलते पकड़ा एवं 52 तास के पत्ते एवम नगदी 6000 रुपए जब्त
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला थाना नैनपुर पुलिस द्वारा जुआ पर दबिश देकर कार्यवाही में 04 जुआरियों से 52 तास पत्ते एवं नगदगया 6000रुपए जप्त किया गया मामले का संक्षिप्त विवरणः- पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को क्षेत्र अंतर्गत अवैध गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर जुआ-सट्टा आदि गतिविधियों पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला व एसडीओपी नैनपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा के नेतृत्व में टीम गठित कर जुआ पर कार्रवाई की गयी। टीम द्वारा जुआ खिलानेवाले व्यक्तियों के संबंध जानकारी एकत्र की गयी। पुलिस टीम द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर कस्बा नैनपुर वार्ड नं 02 में जुआ खेलने वाले के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु दबीश दी गयी। दबिश के दौरान 04 जुआरियों को पकड़ा जाकर 52 तास के पत्ते एवम् 6000 रुपए जप्त किये गए । जुआरियो के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजी . कर विवेचना में लिया गया।पुलिस द्वारा क्षेत्र अंतर्गत अवैध कार्यों में लिप्त व्यक्तियों को चेतावनी भी दी की पुलिस द्वारा कार्यवाहीं निरंतर कि जावेगीं ।
टीम में शामिलः- उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी बलदेवसिंह मुजाल्दा,asi भागचंद बोपचे, आर नवीन , आर पेयंत राणे, आर संजू भालेकर, आर देवेंद्र ,आर सुरेश जैतवार की अहम भुमिका रही