खानापूर्ति नही विस्तृत रूप से प्राइवेट विद्यालयों की जांच करे प्रशासन : विद्यार्थी परिषद

निजी विद्यालयों की जांच हेतु विद्यार्थी परिषद ने सौपा ज्ञापन

22

 

रेवांचल टाईम्स – मण्डला, ज़िले के निजी विद्यालय की मनमानी आए दिन सामने आती रहती है,जिसे देख शासन ने इस बार सख्ती दिखाई है,परंतु देखा जाए तो आदिवासी बहुल जिले मंडला में जांच के नाम के केवल खानापूर्ति की जा रही है,जहा मंडला प्रशासन अभी भी शिकायत का इंतजार कर रहा है।विद्यार्थी परिषद का कहना है कि बढ़ती फीस के साथ अनेकों अनियमितताएं प्राइवेट विद्यालयों में व्याप्त हैं,विद्यार्थी परिषद ने मांग कि है कि निजी विद्यालयों द्वारा न केवल अवैध रूप से अतिरिक्त शुल्क माँगा जा रहा है, अपितु निर्धारित स्थान से ही स्कूल ड्रेस तथा पुस्तक विक्रेताओं से साठ गाठ कर पुस्तकें भी ख़रीदने का दबाव अभिभावकों पर बनाया जाता है। पिछले 5 वर्ष में शुल्क में कितनी और क्यों वृद्धि की गई व विद्यालय के 5 वर्ष की आय व्यय की जांच, समस्त विद्यालय द्वारा फायर सेफ्टी एनओसी ली गई है या नही इसकी जांच,विद्यालय के शिक्षको की पात्रता शासन द्वारा दिए गए मापदड़ो के अनुसार है या नही इसकी जांच की जाए,सभी विद्यालय में विद्यार्थियो के लाने ले जाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले वाहनों की जांच, विद्यालय के शिक्षक बिना किसी की अनुमति के कोचिंग चलाते है इसकी जांच की जाए।विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री प्रिंस सिंह ने बताया कि निजी विद्यालय की मनमानी चरम पर है शासन द्वारा प्रदेश में कार्यवाही की जा रही हैं परंतु मंडला जिले में नाम मात्र की कार्यवाही केवल खानापूर्ति के लिए की जा रही है, प्रशासन को सही रूप से जांच करनी चाहिए एवं कमी पाएं जाने पर उचित कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।इस दौरान मंडला विभाग संगठन मंत्री रामाधार सिंह बैंस जी, नगर मंत्री प्रिंस सिंह,राजेंद्र बंजारा, नयन यादव,उज्जवल कचवाहा, शोभित सिंगौर,अंकित, अभय नंदा आदि कार्यकर्ता।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.