गोपालपुर में मुख्य मार्ग बाढ़ से डायवर्सन डूबा, यातायात हुआ बाधित बजाग क्षेत्र में भी दिनभर होती रही बारिश,चकरार नदी का जलस्तर बढ़ा…

29

दैनिक रेवांचल टाइम्स – बजाग के करंजिया विकासखंड के ग्राम गोपालपुर में चार घंटे की लगातार झमाझम बारिश से जहा जनजीवन जीवन प्रभावित हुआ।वही सिवनी नदी में बाढ़ जैसे हालात बन गए। यहां गांव के नजदीक बहने वाली सिवनी नदी उफान पर आ गई जिससे इस मार्ग पर डायवर्सन के ऊपर पानी आ जाने से आवागमन पूर्णतः बाधित हो गया । इसी से सटे बजाग क्षेत्र में भी दिनभर भारी बारिश होने से चकरार नदी का जलस्तर बढ़ गया। सिवनी नदी पर डायवर्सन डूवने से गोपालपुर से दोनो और के मार्ग पर गोरखपुर सेलवार झनकी और बाहरपुर सहजना खारीडीह उपरी रूसा मार्ग पर घंटो जाम की स्तिथि बनी रही।दर्जनों गांव का संपर्क टूट जाने से लोग परेशान होते दिखे। गोपालपुर में सिवनी नदी पर नया पुल निर्माणाधीन है जिसके कारण इसके नजदीक मुख्यमार्ग पर आवाजाही के लिए डायवर्सन बनाया गया है गोपालपुर और आसपास के क्षेत्र में अधिक बारिश हो जाने के चलते डायवर्सन पूरी तरह से डूब गया।और यातायात बाधित हो गया। शुक्रवार को बजाग क्षेत्र में भी दिनभर बारिश होती रही।जिससे चकरार नदी का जलस्तर बढ़ गया।बारिश से आमजनजीवन पर असर पड़ा और लोगो का कामकाज प्रभावित हुआ। बजाग और गोपालपुर क्षेत्र में देर शाम तक बारिश का दौर जारी रहा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.