अंजनिया के वार्ड नंबर 20 में पानी की किल्लत ..
सीएम हेल्पलाइन से लेकर, जिला स्तर पर शिकायत करने के बाद, निराकरण नहीं ...
दैनिक रेवांचल टाइम्स अजनियां बिछिया विकासखंड के अंतर्गत अंजनिया ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 20 सिविललाइन में सालों साल पहले डाली गई पाइपलाइन योजना अब फेल होते नजर आ रही है l इससे वार्ड में कोई घर में पानी पहुंच रहा है, बाकी घर में नहीं जा रहा है इससे वार्ड में परेशानी है जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन वार्ड के लोगों की माने तो उनका कहना है कि पिछले कई सालों से यह समस्या वार्ड में बनी है लेकिन कुछ माह से ये समस्या बिकराल हो गई है इससे अब पंचायत को यह समस्या के बारे में मौखिक और लिखित रूप से अवगत कराते हो गया लेकिन कहा जा रहा है कि पाइपलाइन में कोई समस्या नहीं है खुद व खुद सुधार हो जाएगा
वार्ड वासियों ने यह भी बताया कि पिछले दिनों मंगलवार पर जनसुनवाई पर पहुंच इस समस्या को आवेदन देकर रखा गया था, जिसमें जिला पंचायत सीईओ के द्वारा बिछिया विकासखंड के पीएचई विभाग को फटकार लगाते हुए इस समस्या का समाधान करने की बात कही गई थी लेकिन आज दिनांक तक वार्ड वासियों हल नहीं हुआ है ना ही पीएचई विभाग इस समस्या को जानने मोहल्ले पर पहुंचा है फिलहाल इस समस्या को देखते हुए वार्ड वासियों का कहना है कि हाल ही में पंचायत के द्वारा पानी टैंकर से सप्लाई की जाए और जमीनी स्तर पर उतर पाइप लाइन में आ रही समस्या की जांच कराई जाएं l