मटियारी डैम के 60, सेटीमीटर खोले गए चार गेट, गांव-गांव पहुंच प्रशासन दे रहा समझाइस

613

जिले में रात से हो रही बारिश का दौर शनिवार को भी रिमझिम के साथ जारी है ऐसे में जिले अलावा आसपास के गांव के नदी नाले उफान पर आ है
जानकारी के अनुसार अगस्त के शुरुआत में ही तेज बारिश का दौर देखने को मिल रहा है, ऐसे में लोगों का जन-जीवन अस्त व्यस्त होते देखा जा रहा है, इस दौरान हम बात करें तो बिछिया ब्लॉक के अंजनिया से पोस्ट अहमदपुर ग्राम बघरौडी पर बनें मटियारी डैम के चार गेट शनिवार की शाम 4:00 बजे 60,60 सेटीमीटर खोल दिए गए है, इससे आसपास के गांव के नदी नाले उफान पर आ गए हैं ऐसे में लगातार अंजनिया प्रशासन गांव गांव पहुंच नदी नाले पर जमी भीड़ को अलग कर समझाइस दे रहा है l इसके अलावा मटियारी डैम के अंतर्गत निचले सतह पर बसे गांव होते भी है प्रभावित l

यह नदी नाले उफान पर

अंजनिया से बम्हनी मार्ग के बीच कछुटिया नाला ,ककैया का टाका तालाब इधर अंजनिया से रामनगर के बीच छोटे-छोटे नाले के अलावा माँद कासखेड़ा , बटवार, औऱ नरेनी मार्ग से लोगों के संपर्क टूट गए हैं l रिमझिम बारिश का दौर जारी होने के कारण उफान पर नदी नाले के पानी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है नदी के तेज भाहव आने पर अंजनिया चौकी प्रभारी लाखन सिंह राजपूत नदी के तटों पर लोगों को देते हुए समझाइए कि नदी पर अधिक पानी होने के कारण पुल क्रॉस ना करें

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.