कान्हा के कोर इलाके में हिंसक वन्यप्राणी के हमले से महिला की हुई मौत…

25

रेवांचल टाईम्स – कान्हा नेशनल के कोर इलाके में हिसंक पशु ने एक महिला पर हमला करते हुए मृत्यु के घाट उतार दिया
वही जानकारी के अनुसार दिनांक 05.08.2024 को श्रीमति कलावती धुर्वे पति स्व. बुधराम धुर्वे निवासी ग्राम खापा, थाना बैहर जिला बालाघाट की मृत्यु हिसंक वन्यप्राणी के हमले में परिक्षेत्र मुक्की अंतर्गत कान्हा टाईगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में घटित हुई है। मृतका के द्वारा अपने साथियों सहित कान्हा टाईगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर धोवी भाजी एवं जंगली मशरूम को झुककर तोड़ते समय हिंसक वन्यप्राणी से सामना हुआ। मृतका के सबंधितों द्वारा दिनांक 05.08.2024 की शाम को कान्हा टाईगर रिजर्व के अधिकारियों को मृतका के लापता होने की सूचना दी गई। जिसके पश्चात सहायक संचालक, हालोन के नेतृत्व में दल गठित कर सघन वन क्षेत्र में लापता महिला की खोज प्रारंभ की गई, किन्तु अत्यधिक वर्षा एवं रात्रिकाल होने के कारण दल द्वारा लापता महिला की खोज नही हो सकी। पुनः दिनांक 06.08.2024 को प्रातः संबंधितों एवं वन अमले के साथ खोज प्रारंभ किये जाने पर प्रातः कोर क्षेत्र में महिला का शव देखा गया, जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को देकर तत्काल वैधानिक कार्यवाही की गई। प्रकरण में समस्त जांच उपरांत अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.