छात्रावासों में कैरियर काउंसलिंग के सत्र आयोजित करें – श्री सोमेश मिश्रा

कलेक्टर ने किया नैनपुर एवं बिछिया क्षेत्र के छात्रावासों का निरीक्षण

24

 

 

मंडला 16 अगस्त 2024

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने शुक्रवार को प्री मेट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास नैनपुर, आदिवासी कन्या छात्रावास नैनपुर, सीनियर आदिवासी उत्कृष्ट कन्या छात्रावास बिछिया एवं कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास बिछिया का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि छात्राओं को समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाये। सभी छात्रावासों में बालिकाओं को उनके लक्ष्य के निर्धारण तथा उसे हासिल करने में सहयोगी बनें। सभी छात्रावासों में कैरियर काउंसलिंग के सत्र आयोजित करें।

कलेक्टर श्री मिश्रा ने छात्राओं से चर्चा करते हुए शासन से प्राप्त होने वाली सुविधाएं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि छात्रावास में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। भोजन में मेन्यू का पालन करें। छात्राओं को कम्प्यूटर सिखाएं। बालिकाओं को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी प्रदान करें। उन्हें उनके मौलिक कर्तव्यों से भी अवगत कराएं। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि छात्रावास में रहने वाली सभी छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराएं, हीमोग्लोबिन की जांच कराएं तथा आवश्यकतानुसार दवाईयाँ प्रदान करें। छात्रावास निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सोमेष मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि समस्त छात्रावास में कलेक्टर, सीईओ, एसडीएम का मोबाइल नंबर स्पष्ट अक्षरों में अंकित किया जाये। इस दौरान सहायक कलेक्टर आकिप खान, एसडीएम बिछिया हुनेन्द्र घोरमारे, एसडीएम नैनपुर सोनल सिडाम, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग एलएस जगेत, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय मरावी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.