ग्राम पंचायत बोड़ासिल्ली में हुई घटना में आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कराने विषय में जनपद पंचायत सीईओ को सचिव, सरपंच संघ के द्वारा दिया गया ज्ञापन

78

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, आदिवासी बाहुल्य जिले में भ्रष्टाचार और भ्रस्टो का बोलबाला है और इस ओर न जिला प्रशासन ध्यान दे रहे है और न ही जिले के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि का ध्यान इन भ्रस्टो और भ्रष्टाचार चरम सीमा पार कर चुका है लोग हलाकान हो चुके है पर भ्रष्टाचार और न ही भ्रस्टो पर कोई असर दिखाई पड़ता नजर आ रहा है खुलेआम,सरकारी धन में ग़बन, घोटाले अनिमित्ताये की जा रही हैं।

सरपंच सचिव पर उपसरपंच हुए हावी

वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडला जिले की जनपद पंचायत मोहगांव की ग्राम पंचायत बोड़ासिल्ली में ग्रामसभा दिनांक 28/08/2024 सभा के दौरान उपसरपंच चरनू मार्को पिता मंगलू के द्वारा सचिव/सरपंच को मारने की कोशिश की गई। लोगो ने बीच बचाव किया

त्रस्त ग्रामीणों ने कार्यालय में जड़ा ताला

इसके उपरांत ग्राम पंचायत कार्यालय में भीड़ को उकसा कर कार्यालय में ताला लगा
दिया गया, जिससे समस्त पंचायत कर्मचारी मानसिक रूप से आहत हैं। वर्तमान में ग्राम पंचायत कार्यालय में ताला लगा हुआ है। सचिव, सरपंच, ग्राम रोजगार सहायक, मोबेलाईजर एवं चपरासी किसी को भी कार्य नहीं करने दिया जा रहा है, जिससे समस्त योजनाओं के कार्य रूके हुए हैं।

ग्रामीणों ने की कार्यवाही करने की माँग दी चेतावनी उग्र धरना प्रदर्शन

वही ग्रामीणो ने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से निवेदन किया है कि यदि तीन दिवस के अंदर आरोपी चरनू मार्को पर कार्यवाही नहीं की जाती है तो उक्त स्थिति में ब्लॉक शाखा मोहगाँव के समस्त सचिव/रोजगार सहमत हैं ताकि भविष्य पूर्ण रूप से
सहायक कार्यकारी सदस्य धरना प्रदर्शन हेतु बाध्य रहेंगे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.