मुख्यालय घुघरी में खुले में संचालित हो रही मांस मछली की दुकानें दुकानो को कही और लगाने अनुविभागीय अधिकारी घुघरी को दिया आवेदन

62

रेवांचल टाइम्स मंडला तहसील घुघरी अपने आप में एक अलग पहचान रखती है यहां श्री राम कृष्ण आनंद आश्रम खेरमाई माता जी में कई दशकों से अखंड रामायण एवं अखंड ज्योति प्रज्वलित हो रही है घुघरी नगरी त्यागी जी महराज फट्टी वाले बाबा जी तपों भूमि भी हे और घुघरी से लगा हुआ सेलवारा में जो शताक्षी माता जी की मूर्ति हजारों वर्ष प्राचीन हे जिसका मनमोहक रूप देखते ही रहने का मन करता है घुघरी मां नर्मदा परिक्रमा मार्ग है यहां पर परिक्रमा वासी रात में विश्राम करते है जिनकी भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था राम कृष्ण आश्रम माता खेरमाई में रहती है जो की मां नर्मदा परिक्रमा वासी सेवा समिति की ओर से किया जाता है परंतु कुछ वर्षो से घुघरी बस स्टेंड बिछिया रोड में खुले में सड़क के किनारे मांस मछली एवं मुर्गे का बाजार बढ़ता जा रहा है मुर्गा मछली सुअर का मांस खुलेआम काट कर बेचा जा रहा हे दुकानदारों के द्वारा बचे हुए अवशेषों को फेक दिया जाता है जिससे बदबू गन्दगी और संक्रमण हो सकता है हो रही गंदगी की वजह से आम आदमी और दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साप्ताहिक बाजार शुक्रवार के दिन तो विकराल रूप में मांस का बाजार लगता है इसी सड़क से अधिकारी जनप्रति सभी निकलते है परंतु इस और किसी का ध्यान नही जाता अगर इस बाजार को कही और दूसरी जगह सड़क से कही और स्थानांतरित कर दिया जाए तो राहगीरों और दुकानदारों को इस गन्दगी बदबू से राहत मिल सके..

इनका कहना है.
खुले में मांस मछली का विक्रय किया जाता है जिसकी वजह से आम नागरिक और व्यापारियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है और शाम के पूरा कचरा फेंक कर चले जाते हैं जिससे गंदगी और बदबू आती है..
सचिन दुबे..
गल्ला व्यापारी घुघरी..

मांस मछली की दुकानें लगती है और शुक्रवार को बाजार लगती है तो बाहर से भी व्यापारी आते हैं जो शाम को जाते समय पूरा दिनभर का कचरा वहीं सड़क किनारे डालकर चले जाते हैं..जिसकी वजह से गंदगी और बदबू रहती है जिससे बहुत समस्या होती है…
संजय यादव
ग्राम वासी घुघरी…

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.