ग्रामीण जनों ने लगाये सरपंच सचिव पर फर्जी बिल लगाकर राशि आहरण का आरोप जनपद पंचायत घुघरी में की शिकायत…

549

रेवांचल टाइम्स मंडला- आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मंडला जिले में गबन घोटालेबाजी से लेकर भ्रष्टाचार सभी जगह देखने मिलता है, कहीं बिना दुकान के ट्रेडर्स बनकर फर्जी बिल लगा रहे तो कहीं बिना लायसेंस के बेखौफ होकर कर रहे ठेकेदारी
ऐसा ही नया मामला तहसील मुख्यालय घुघरी की जनपद पंचायत घुघरी के ग्राम पंचायत नैझर का मामला सामने आया हैं जहां ग्राम वासियों ने एक जुट होकर सरपंच सचिव के विरोध में जनपद पंचायत घुघरी के सी.ई.ओ.को लिखित शिकायत की जिसमें जानकारी दी गई कि सरपंच सचिव मिलकर फर्जी बिल लगाकर शासकीय राशि का आहरण करते हैं और कुछ ट्रेडर्स ऐसे भी हैं जिनका पता तक नहीं है लेकिन पोर्टल में सबसे अधिक बिल इनके ही मिलेंगे, जिसमें प्रिंटर खरीदी का 17900 तिरंगा झंडा का 5000 एवं अंकित यादव के नाम पर और सुहाने ट्रेडर्स के नाम पर बहुत सारे बिल लगे हैं जो कि पूरी तरह फर्जी बिल हैं।
वही हितग्राही देवसिंह के नाम से शौचालय निर्माण के लिए 23000 की राशि का भी आहरण कर लिया गया है।
वहीं बाजार नीलामी की भी राशि पिछले तीन वर्षों से जो जमा थी 3,60,000 शासकीय खाते से आहरण कर लिया गया है जिसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है..
इस प्रकार के अनेक आरोपों के साथ नैझर ग्राम वासियों नें मुख्य कार्यपालन अधिकारी सें निष्पक्ष और सूक्ष्मता से जांच की मांग की है।

इनका कहना है…
नैझर ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव ने मिलकर गबन किया है और शासकीय राशि का फर्जी बिल लगाकर पूरी राशि निकाल कर सब खा गये हैं..और बाजार नीलामी का पैसा भी पूरा निकाल लिए हैं…
संतोष साहू
ग्राम वासी नैझर

पंचायत में सरपंच सचिव आते ही नहीं हैं और पूरे फर्जी बिल लगाकर पैसे निकाल लिए हैं बाजार नीलामी का भी पैसा निकाल लिए हैं जिसकी कोई जानकारी नहीं देते..जब कुछ पूछो तो दोनों कोई जानकारी नहीं देता..
नोखेलाल नेटी
ग्राम वासी नैझर

ग्राम वासियों के द्वारा शिकायत आई है और जिसमें सरपंच सचिव ने राशि आहरण किया है ऐसी शिकायत की गई है..
शिकायत पर जांच की जायेगी और जांच पर तथ्य सही पाये जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।
गायत्री कुमार सारथी
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जनपद पंचायत घुघरी मंडला

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.