आत्मा परियोजना गर्वनिंग बोर्ड की बैठक जिला योजना भवन में हुई संपन्न

19

रेवांचल टाईम्स – मंडला, दिनांक 03 सितंबर को जिला योजना सभाकक्ष में कलेक्टर मंडला की अध्यक्षता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मण्डला की उपस्थिती में आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। जिसमें परियोजना संचालक आत्मा समिति जिला मण्ड‍ला ने सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा अंतर्गत वर्ष 2024-25 में प्राप्त भौतिक वित्तीय लक्ष्यों के बारे में बताया गया । मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशन में वार्षिक कैलेंडर तैयार कर योजना अंतर्गत प्राप्त लक्ष्यों का मंडला के सभी 9 विकासखण्डों में विभाजित कर लक्ष्यों की पूर्ति करने का लक्ष्य के बारे में कहा गया । साथ ही उन्होंने कहा- राज्य के अंदर और बाहर एवम स्थानीय जिला प्रशिक्षण एवं भ्रमण जैसे कार्यक्रम आयोजित करने के पहले विकासखण्डों से नवीन कृषकों का चयन करें। पिछले 2 वर्षों में लाभान्वित कृषकों का चयन न किया जावे। नए कृषकों को अवसर दिया जाना चाहिए । कृषि विज्ञान मेले के आयोजन हेतु कार्यक्रम तैयार कर अनुमोदन प्राप्त करें एवं कार्यक्रम में अलग-अलग विषय (कृषि एवं एलाइड तकनिकी प्रदर्शनी, मिलेट उत्पा्दों के व्यंजन, वैज्ञानिक परिचर्चा एवं प्रशिक्षण आदि) पर आयोजित करें। बैठक में कृषि, एलाइड विभाग उद्यानिकी ,पशुपालन, मत्स्य पालन कृषि विज्ञान केंद्र एन.जी. ओ.,मिलेट पार्लर,कृषक उत्पादक संगठन FPO, एवं जिले के प्रगतिशील महिला एवं पुरूष कृषकों की उपस्थिति रही।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.