बाढ़ में डूब जाता है नावघाट का ट्रांसफार्मर इसे हटाने की है जनमाँग

67

 

रेवांचल टाइम्स मण्डला। जिले में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है। पिछले दो दिनों से दिन रात तेज बारिश हो रही है। बारिश के चलते इस समय जिले के सभी नदी नालों में बाढ़ आई हुई है अधिकांश पुल पुलिया डूब चुके है। जिले से बाहर जाने वाले अधिकाँश मार्ग बंद हो गए है। मण्डला नगर में भी छोटा रपटा पुल डूब गया है। नगर के अधिकांश घाटों में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ा होने से पानी नगर में प्रवेश कर रहा है। रंगरेज घाट एवं सिंहवाहिनी वार्ड का नाव घाट भी जल मग्न हो गया है। नाव घाट में पानी बढ़ते ही घाट के पास बिजली का ट्रासफार्मर लगा हुआ है जो कि बहुत कम ऊंचाई में है। ट्रांसफार्मर कम ऊंचाई में लगा होने के कारण यह बारिश के सीजन में जितने भी बार बाद आती है यह डूब जाता है। इसके डूब में आते ही संबंधित विभाग द्वारा किसी अनहोनी की आंशका के चलते विद्युत प्रवाह बंद कर दिया जाता है। इससे खतरा तो टल जाता है किंतु वार्ड वासियों की नींद हराम हो जाती है। दिन हो या रात वार्डवासियों को अंधेरे मे गुजारना पड़ता है जिससे घरों में अनेकों प्रकार की समस्याए बन जाती हैं यह क्रम पिछले कई सालों से चल रहा है हर बारिश के सीजन में वार्ड वासियों की जान पर बन आती हैं। वार्ड वासियों द्वारा हर वर्ष इसकी शिकायत की जाती है, हर वर्ष आश्वासन मिल जाता है कि ट्रांसफॉर्मर की ऊंचाई बढ़ा दी जाएगी किन्तु आज दिनांक तक ना ही ट्रांसफार्मर की ऊंचाई बढ़ाई गई एवं ना ही इसे अन्य सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है। वार्ड वासियों की मांग है कि तत्काल ट्रांसफार्मर या तो ऊंचाई पर कर दिया जाए या इसे किसी अन्य जगह शिफ्ट किया जाए। आज भी ट्रांसफार्मर की हालत को कलेक्टर एवं सीएमओ के राउंड लगने पर पार्षद के द्वारा अवगत कराया है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.