पुलिस प्रशासन की शह या फिर आंख में धूल झोंकते सटोरीये एक के नौ का खेल है जारी, सटोरीए सब पर भारी….*
बम्हनी बंजर थाना क्षेत्र में बढ़ रहा सट्टा पट्टी का कारोबार, पुलिस विभाग की मोन सहमति से…
रेवांचल टाईम्स – मंडला, पुलिस विभाग के मुखिया लाख कोशिश कर ले पर जब तक स्थानीय थाना चोकी प्रभारी न चाहे तब सब कुछ वैध हो या अबेध गतिविधिया चलती रहेगी, वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों बम्हनी नगर में खुलेआम चल रहा सट्टे पट्टी का कारोबार अपने पूरे शबाब और चल रहा हैं और थाना बम्हनी के ज़िम्मेदार जान कर भी अनजान बन बैठे हुए हैं आख़िर कार सटोरियों पर पुलिस प्रशासन क्यों मेहरबान है जो सब जानकर भी पुलिस बनी अनजान कभी चोरी-छिपे चलने वाला सट्टा पट्टी बाजार आजकल कानून की ढीली पकड़ की वजह से खाईवाल के संरक्षण में खुलेआम संचालित हो रहा है। सट्टा,पट्टी का खेल सूत्रों से जानकारी प्राप्त अनुसार बम्हनी नगर के वार्ड नं13 टिकरी ऐसा घर जहाँ बैठ कर सट्टा ओपन, क्लोज और रनिंग के नाम से चर्चित*पुलिस प्रशासन की आंख में धूल झोंकते सटोरीये एक के नौ का खेल हे जारी सटोरीए सब पर भारी*
बम्हनी बंजर थाना क्षेत्र चिराईडोंगरी में बढ़ रहा सट्टा पट्टी का कारोबार , प्रशासन मौन
बम्हनी नगर में खुलेआम चल रहा सट्टे पट्टी का कारोबार सब जानकर भी पुलिस बनी अनजान कभी चोरी-छिपे चलने वाला सट्टा पट्टी बाजार आजकल कानून की ढीली पकड़ की वजह से खाईवाल के संरक्षण में खुलेआम संचालित हो रहा है। सट्टा,पट्टी का खेल सूत्रों से जानकारी प्राप्त अनुसार बम्हनी नगर के वार्ड नं13 टिकरी में ऐसा घर जहाँ बैठ कर सट्टा ओपन, क्लोज और रनिंग के नाम से चर्चित इस खेल में जिस प्रकार सब कुछ ओपन हो रहा है जो इस वडियो मे देखा जा सकता है उससे यही प्रतीत होता है कि प्रमुख खाईवाल को कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है।
सट्टे के अवैध कारोबार को फिर लगे पैर, बम्हनी बंजर क्षेत्रों में पसार रहा पांऔ
पुलिस कप्तान द्वारा अवैध कार्यों को रोकने हेतु चलाए जा रहे अभियान की उड़ रही बम्हनी बंजर थाना क्षेत्र में धज्जियां
बम्हनी बंजर थाना क्षेत्र के खेरमाई मंदिर के बाजू में रेलवे स्टेशन रोड पर पान के ठेले पर कुछ दिन पूर्व में ही बम्हनी बंजर थाना द्वारा मंदिर के बाजू के पान के ठेले पर सट्टे लिखने वाले के ऊपर कार्यवाही की गई थी कार्यवाही हुई लगभग एक महीने नही बीते और फिर चालू हुआ खेरमाई मंदिर के बाजू में पान के ठेले पर खुलेआम सट्टा पट्टी का खेल चालू हो गया है लगातार प्राप्त हो जानकारी अनुसार बम्हनी बंजर नगर में खेरमाई मंदिर के बाजू में सट्टे का अवैध कारोबार फल फूल रहा है और खुलेआम यह खेल पान के ठेले पर खिलाया जा रहा है कुछ दिन पूर्व में ही बम्हनी बंजर थाना द्वारा नगर के खेरमाई मंदिर के बाजू में रेलवे स्टेशन रोड पर पान के ठेले पर सट्टे लिखने वाले के ऊपर कार्यवाही की गई थी*
वही नगर के स्थानीय लोगों ने बम्हनी बंजर थाना प्रभारी से मांग की है की इस तरह की अवैध गतिविधियां मंदिर परिषर से बंद की जाए और मंदिर में पूजा पाठ करने वाली महिलाओं को इस तरह की अवैध गतिविधियो से दिक्कत का सामना करना पड़ता है व उसी मार्ग से स्कूल की छात्र-छात्राएं गुजराती है नगर के स्थानीय लोंगो की मांग है कि जल्द से जल्द इस मंदिर के बाजू से सट्टा पट्टी जैसी अवैध गतिविधियो बंद की जाए व उचित कार्यवाही की जाए स्थानीय लोगो ने थाना प्रभारी से की मांग व उचित कार्यवाही करें
