अंजनियां में फिलिस्तीन का झंडा लहराने के मामले में एफआईआर दर्ज

518

दैनिक रेवांचल टाइम्स – अंजनियां। ईद मिलादुन्नबी के चल समारोह में सोमवार को फिलिस्तीन का झंडा लहराने के मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपी तथा अन्य अज्ञात आरोपिताेंं के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।गौरतलब है कि अंजनियां में सोमवार को ईद मिलादुन्नबी पर चल समारोह निकाला गया था।जब चल समारोह इंदिरा चौक पहुंचा तो इसमें शामिल कुछ लोग फिलिस्तीन का झंडा लेकर लहराने लगे। फिलिस्तीन का झंडा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और पुलिस चौकी अंजनियां पहुंचकर नायब तहसीलदार एवं चौकी प्रभारी को कार्रवाई किये जाने संबंधी ज्ञापन सौंपा।अंजनियां निवासी महेंद्र पटेल द्वारा घटना की रिपोर्ट पुलिस को दर्ज कराई गई है। पुलिस ने अरबाज खान पिता अब्बास खान निवासी अंजनिया तथा अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस) 2023 की धारा 197(2) के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।चौकी प्रभारी लाखन सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर अन्य अज्ञात आरोपिताेंं की पहचान की जा रही है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.