हब फोर एंपावरमेंट ऑफ वुमेन के 100 दिवसीय जागरूकता अभियान अंतर्गत डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड नं. 16 जिला मण्डला में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ

17

 

 

मंडला 19 सितंबर 2024

प्रशासक वन स्टॉप सेंटर मण्डला ने बताया कि हब फोर एंपावरमेंट ऑफ वुमेन के 100 दिवसीय जागरूकता अभियान अंतर्गत 16 सितंबर से 20 सितंबर तक बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, समेकित बाल संरक्षण, किशोर न्याय बालकों की देखरेख और संरक्षण, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण के प्रावधानों का प्रशिक्षण/क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड नं. 16 जिला मण्डला में किया गया। इस दौरान प्रशासक मधुलिका उपाध्याय के मार्गदर्शन में वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारियों द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने हेतु कौशल विकास की योजनाओं से जुड़ने हेतु मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहित किया गया। साथ ही महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य की देखभाल, मासिक धर्म के समय स्वच्छता और विशेष स्वास्थ्य प्रबंधन के बारे में बताया गया। इस अवसर पर बाल संरक्षण, चाईल्ड हेल्प लाईन नंबर 1098 व महिला हेल्प लाईन नंबर 181 तथा वन स्टॉप सेंटर और हब में दी जाने वाली सहायताओं के बारे में जानकारी दी गई।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.