पान दुकानों की आड़ में जोरो से चल रहा सट्टा पट्टी का खेल
बम्हनी बंजर बस स्टैंड व खेरमाई मंदिर के बाजू में चौराहा बना सटोरियों का अड्डा खुलेआम पान दुकान में काउंटर खोलकर धड़ल्ले से चल रहा सटोरियों का कारोबार…. आखिर सट्टे पर कब होगी कार्यवाही……
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले में पुलिस की व्यवस्था चरमरा रही है अब भय मुक्त सट्टा का कारोबार संचालित हो रहा हैं, और जमकर परवान चढ रहा है। जिसके चलते सट्टा खिलाने वालों और सट्टा खेलने वालों की तादात बढ़ती जा रही है। पुलिस अधिकारियों की अनदेखी से शहर में युवा पीढ़ी भी सट्टा बाजार में दिखाएं जाने वाले रंगीन सपनों के जाल में फंसते जा रहे। नतीजा यह होता है कि सट्टे के परिणाम को जानकर भी इस गलत लत में बड़े दलालो के जाल में फस जाते है, जिसके कारण कई घर परिवार बनने से पहले बिगड़ जाते है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बम्हनी बंजर में बैठे मे सट्टे के बड़े दलाल क्षेत्र में अपनी नींव जमाकर लंबे समय से सट्टा बाजार में अपना जाल फैलाते जा रहे हैं। खासकर बस स्टैंड और नगर का मुख्य चौराहा रेलवे स्टेशन रोड के पास खेरमाई मंदिर के पास खुलेआम सट्टे के काउंटर संचालित है एवं कुछ लोगों के द्वारा घूम-घूम कर सट्टा पट्टी लिखी जाती है खेरमाई मंदिर के पास धड़ल्ले से काउंटर खोलकर सट्टा पट्टी लिखी जा रही है मंदिरों में पास सट्टे का काउंटर खोला गया है पान की दुकानों में दिन दहाड़े लंबे समय से सट्टा पट्टी लिखी जा रही है इन इलाकों में बड़े पैमाने पर सट्टा पट्टी का खेल जोरो पर चलने के कारण कई बड़े बुकी अपना जाल फैला कर धड़ल्ले से काम कर रहे हैं। वहीं खासकर पान दुकानो की आड़ में यह कारोबार निरंतर जारी है। यहां रोज हजारों लाखों के दांव लगाए जाते हैं। इस दांव में बुजुर्ग से लेकर युवा वर्ग लिप्त है। जिस तेजी से सट्टे का बाजार हर उम्र के तबके में बढ़ता जा रहा है। पुलिस प्रशासन रोकथाम नहीं कर पा रही हैं। पुलिस सट्टे के खिलाफ सिर्फ दिखावे की कार्रवाई करती है। जबकि बड़े रसूखदार सट्टे के दलालो पर पुलिस की नजर नही पड़ती है। जिसके कारण नगर में चारो ओर सट्टे का करोबार तेजी से बढ़ रहा है।
सूत्रों बम्हनी बंजर थाना क्षेत्र बस स्टैंड व खेरमाई मंदिर के पास नगर में विगत दिनों से संचालित हो रहे लाखों रुपए के सट्टे का कारोबार
खेरमाई मंदिर पान के ठेलो और होटल में सट्टे का बोलबाला ओपन क्लोज आने के टाइम पर इन जगहों पर भारी भीड़ देखी जाती है जिससे यह कायस लगाया जा सकता है । यह खेल के कारण कितने घर बर्बाद हो रहे है । नगर के युवा, बुजुर्ग ओपन और क्लोज के साए में दिन गुजार रहे
बम्हनी बंजर थाना क्षेत्र लोगो की मांग है कि इस सट्टी पट्टी बाजार का यह खेल पूर्णता बंद करवाया जाए
पुलिस को उस मंदिर परिषद के आजू-बाजू पर नजर रखने की जरूरत है वैसे भी बम्हनी नगर में बस स्टैंड से लेकर खेरमाई मंदिर उक्त तिराहा बहुत व्यस्त माना जाता है वही रेलवे स्टेशन से आने जाने वाले यात्री एवं स्कूल की छात्राएं और खेरमाई मंदिर में पूजा करने वाली महिलाएं का आवागमन रहता है इस मार्ग से सैकड़ों गाँव जुड़े हुए हैं इसलिए लोगों का आना-जाना लगा ही रहता है स्वाभाविक है यहीं से छोटे छोटे स्कूली बच्चे भी स्कूल समय व कोचिंग के लिए गाँव से बम्हनी के लिए वक्त वे वक्त आना जाना करते हैं जिनकी सुरक्षा सट्टा पट्टी लिखने वालों से ज्यादा जरूरी है।
बम्हनी बंजर थाना क्षेत्र में चल रहा छोटे छोटे टपरो से खुले आम सट्टे का कारोबार तो बारिश के कारण खुले आसमान के नीचे टपरों में चल रहा अब खुले कमरों में चार दिवारी के बीच में चल रहा है खेल।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बम्हनी बंजर बस स्टैंड और थाना क्षेत्र चिरईडोगरी सट्टे पट्टी का गढ़ बना। गरीब हो रहे कंगाल औऱ खाई बाज हो रहे मालामाल
पुलिस की कार्यवाही पर भी प्रश्न चिह्न..? कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति…
कुछ दिन पूर्व बीते दिनों पत्रकारो ने ही थाना प्रभारी को कॉल के माध्यम से जानकारी दी और पुलिस ने आ कर बम्हनी बंजर के एक पान दुकान बस स्टैंड, व चिरईडोंगरी में भी कार्यवाही सट्टे पर की गई
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भय मुक्त इस स्थान पर फिर चालू हुआ सट्टा पट्टी का यह खेल लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है। बम्हनी बंजर और चिरईडोगरी में खुले आम जो सट्टा पट्टी लिखी जा रही है। वह भी मैन रोड से लगे हुए बम्हनी बंजर रेलवे स्टेशन रॉडखेरमाई मंदिर के बाजू के टपरों पर उन सभी पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं…सबसे बड़ी बात यह है। कि खुले आम सट्टा,पट्टी का अवैध कारोबार ,जिस गति से चल रहा इसके पीछे किसका संरक्षण..?