ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा बैठक संपन्न
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिला योजना भवन में ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण आजीविका मिशन महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए महत्वपूर्ण योजना है। इसलिए संबंधित स्टॉफ सभी लक्ष्य समय पर पूर्ण करें। महिला स्व सहायता समूह को लगातार मार्गदर्शी सहयोग प्रदान करें जिससे वे अपनी आजीविका को सुदृढ़ कर सकें। उन्होंने अक्टूबर माह में जिला स्तर पर वृहद रोजगार मेला आयोजित करने तथा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में लगातार प्रशिक्षण सत्रों के आयोजन के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्व सहायता समूह की सभी पात्र बहनों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने समूहों को पात्रता अनुसार बैंक लिंकेज कराने और आजीविका गतिविधियों को स्केल-अप करने का निर्देश देते हुए कहा कि, जिले में लेंटाना की बहुतायत है इसके उत्पाद तैयार करने के लिए प्रोजेक्ट तैयार कराएं। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन भगवान दास भैंसारे सहित ग्रामीण आजीविका मिशन के सभी विकासखंड प्रबंधक उपस्थित रहे।