कन्या परिसर बजाग के दो सहायक शिक्षको को मिला पदोन्नति का लाभ,प्रबंधन ने जताई खुशी

136

 

कन्या परिसर संस्था को बोर्ड परीक्षा सत्र 23- 24 में पूरे मप्र में मिल चुका है अव्वल स्थान

प्रेमवती पट्टा,भक्ति सिंह पट्टा उच्च श्रेणी में हुए पदोन्नत

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग- मप्र शासन जनजातीय कार्य विभाग मंत्रालय,आयुक्त जनजातीय कार्य,कमिश्नर जबलपुर, एवं संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य के जारी निर्देशो के परिपालन में कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग जिला डिंडोरी के आदेशानुसार जिले के शिक्षा विभाग के लगभग एक सैकड़ा से ज्यादा विभागीय लोकसेवक सहायक शिक्षको को चरित्रावली , सनिष्ठा,प्रमाण पत्र अनुसार गुणदोष के आधार पर विभिन्न शेक्षणिक संस्थाओं में उच्च श्रेणी विषयवार रिक्त पदों पदों पर पदोन्नत किया गया है इसी क्रम में विकासखंड बजाग के लगभग डेढ़ दर्जन सहायक शिक्षको को उच्च श्रेणी पदोन्नति का लाभ प्राप्त हुआ है प्राथमिक शाला तरच में पदस्थ और वर्तमान में परडिया डोंगरी में स्थित कन्या परिसर में शिक्षिका और अधीक्षका के पद पर कार्यरत प्रेमवती पट्टा, व शिक्षक भक्ति सिंह पट्टा को भी कन्यापरिसर में ही उच्च श्रेणी पदोन्नति का लाभ मिला है दोनो ही शिक्षको के उच्च पद पर पदोन्नति मिलने पर परिसर प्रबंधन, शिक्षक, शिक्षकाओ और छात्राओ ने हर्ष व्याप्त किया है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है उल्लेखनीय है दोनो ही शिक्षको के कार्यकाल में वर्ष 23-24 की बोर्ड परीक्षाओ में यहां अध्यनरत छात्राओ ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था तथा कन्या परिसर ने मध्यप्रदेश में पहला स्थान प्राप्त कर संस्था को गौरवान्वित किया है पदोन्नति प्राप्त शिक्षको में विख . के शिक्षक मंगल सिंह धुर्वे,शिक्षक बंगू लाल धुर्वे ने भी उच्च श्रेणी शिक्षक का लाभ प्राप्त किया है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.