कन्या परिसर के कर्मचारियों ने श्रमदान कर पथरीले रास्ते की बदली तस्वीर…

268

 

किसी ने नहीं सुनी फरियाद,तो परिसर प्रबंधन ने खुद ही सड़क मरम्मत का उठाया बीड़ा

दैनिक रेवांचल टाइम्स – बजाग, मन में कुछ करने का जज्बा हो तो कठिन से कठिन मार्ग भी सरल हो जाता है।ऐसा ही कुछ कर दिखाया है बजाग के परडिया डोंगरी में स्थित शासकीय कन्या परिसर के कर्मचारियों ने, यहां स्कूल और छात्रावास में पदस्थ लगभग तीन दर्जन कर्मचारियों ने मिलकर कन्या परिसर तक जाने वाले पथरीले और ऊबड़ खाबड़ रास्ते का कायाकल्प करने हेतु श्रमदान किया और मार्ग पर मिट्टी मुरूम बिछाकर सुगम आवाजाही वाला रास्ता बना दिया। कन्या परिसर के समस्त स्टाफ ने कंधे से कंधा मिलाकर करीबन पांच घंटे का श्रमदान करते हुए मार्ग का उन्नयन कर दिखाया।इस कार्य में परिसर के स्वयं प्राचार्य ,अधीक्षिका समेत अन्य कर्मचारियों ने साथ मिलकर मजदूरो की भांति काम किया।और पुरष कर्मचारियों ने जहा सड़क की मरम्मत के लिए फावड़ा उठाया तो वही महिला कर्मचारियों ने भी सिर पर मिट्टी मुरूम की टोकनी रखकर श्रमदान किया।इस रास्ते पर परिसर प्रबंधन ने पहले कचरे की साफ सफाई की। फिर मार्ग में मुरूम पाटकर समतली करण करने का प्रयास किया गया।हालाकि इस मार्ग पर अभी और कार्य किया जाना बाकी है।शुरुवात में लगभग 200 मीटर रास्ते को ठीक किया गया है जबकि इस मार्ग पर प्रबंधन द्वारा आगे और भी कार्य जाने का प्रयास जारी है विद्यालय के प्राचार्य बलवीर मरावी ने बताया की कन्या परिसर तक जाने वाले रास्ते पर शिक्षकीय स्टॉफ, छात्राओ,और उनके अभिभावकों को आने जाने में आए दिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था रास्ते में बोल्डर होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी।समस्या को देखते हुए स्थानीय ग्राम पंचायत,जनपद सीईओ, रैयत पंचायत और जिले के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया।आज पर्यंत समाधान ना होते देख प्रबंधन ने ठाना की अब हमे ही रास्ता बनाने हेतु आगे आना होगा।और सभी कर्मचारियों के परस्पर सहयोग से कार्य को अंजाम दिया जा रहा है अधीक्षिका प्रेमवती पट्टा ने बताया की मार्ग के निर्माण हेतु प्रशासन को प्रस्ताव भी भेजा गया जनप्रतिनिधियो से भी अपेक्षा की गई परंतु आज तक किसी ने सुध नहीं ली।जब कही फरियाद नही सुनी गई तब हमने स्वयं ही सड़क को दुरुस्त करने का बीड़ा उठाया है और इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने का हमारा प्रयास रहेगा।वर्तमान में शिक्षा परिसर में चार सौ नब्बे छात्राए अध्यनरत है 33 लोगो का शिक्षकीय स्टॉफ है और यहां स्कूल और छात्रावास को मिलाकर कुल 45 लोगो का स्टॉफ कार्यरत है सड़क की मरम्मत के दौरान श्रमदान करने में भक्ति पट्टा, लखन लाल भार्वे ,दिनेश मरावी,विष्णु बालरे,इमला नागेश्वर,शिवानी साहू,रक्षा विश्वकर्मा, सहित कन्या परिसर के समस्त कर्मचारियों का योगदान रहा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.