छात्र के साथ मारपीट करने वाले वार्डन के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

132

 

थाना बरेला अंतर्गत चौकी प्रभारी गौर उप निरीक्षक टेकचंद शर्मा ने बताया कि में आज दिनॉक 25-9-24 को शरद कुमार साहू उम्र 54 वर्ष निवासी साहू मोहल्ला थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह एम.आर. का काम करता है। उसका बेटा शिवांश साहू चौकी गौर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपरिया स्थित डी.पी.एस. स्कूल में कक्षा 8वीं में डी.पी.एस. स्कूल के पितृ छाया हॉस्टल में रहकर पढता है। दिनॉक 24-9-24 को रात 9 बजे उसके बेटे शिवांश ने फोन कर बताया कि मेरे हॉस्टल के वार्डन मुकेश शर्मा ने मेरे साथ मारपट की है तो वह आज दिनॉक 25-9-24 को अपने बेटे के हॉस्टल डी.पी.एस. स्कूल पितृ छाया पहुंचा एवं बेटे से संपर्क किया तब बेटे शिवांश ने बताया कि दिनॉक 23-9-24 की रात 11-30 बजे देर रात पढाई करने के बाद जाग रहा था तभी हॉस्टल के वार्डन मुकेश शर्मा बोले कि तुम रात तक क्यो जाग रहे हो जिनसे कहा कि मै पढाई कर रहा था तो वह कहने लगे कि तुम मस्ती करते हो तथा मुझे गंदे तरीके से गाली देते हुये कहने लगे तुम्हे रैगिंग के केस मे फसवा दूंगा तब मैने वार्डन मुकेश शर्मा से सॉरी कहा लेकिन वो नहीं माने और उसके साथ झापड़ से कान, गाल, पीठ में मारपीट किये एवं हाथ मोड दिये तथा कहे कि तू यदि किसी और कमरे मे दिखा तो तेरे हाथ पैर तोड दूंगा। रिपोर्ट पर धारा 115, 296, 351(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मंे लिया गया ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.