बनबिभाग ने आमजन की सुविधा वाला रास्ता किया बंद, ग्राम पंचायत ने वन परिक्षेत्र अधिकारी उत्पादन को थमाया नोटिस

निर्माण कार्य पर रोक लगाने तहसीलदार को भी दिया था आवेदन मार्ग बंद होने से स्कूली छात्र और ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी

114

 

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – ग्राम पंचायत रैयत में स्थित आमजन की सुविधा हेतु रक्षित आबादी मद की भूमि में वन विभाग द्वारा जबरन भवन निर्माण कराए जाने को लेकर सावरकर सरस्वती विद्या मंदिर प्रबंधन ,स्थानीय ग्रामीण और ग्रामपंचायत ने विरोध प्रकट किया है इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीण सहित ग्राम पंचायत और वन विभाग अब आमने सामने है सोमवार को ग्राम पंचायत रैयत के सरपंच और उप सरपंच समेत ग्रामपंचायत के पदाधिकारी तथा ग्राम के सम्मानित वरिष्ठ नागरिक उक्त मामले में निर्माण कार्य रुकवाने संबंधित नोटिस लेकर कार्यालय वन परिक्षेत्र उत्पादन पहुंचे।जहा उन्होंने उत्पादन के अधिकारी की अनुपस्थिति में कार्यालय के ही एक कर्मचारी को नोटिस थमाया है नगर में स्थित वन विभाग के कार्यालय वन परिक्षेत्र उत्पादन के द्वारा बिना ग्राम पंचायत की अनुमति प्राप्त किए मनमानी पूर्वक भवन निर्माण कराए जाने के दौरान आमजन की सुविधा वाले रास्ते को बंद कर दिए जाने पर ग्राम पंचायत रैयत ने नोटिस देकर जवाब मांगा है बताया जाता है कि जिस भूमि पर भवन का निर्माण कराया जा रहा है उक्त भूमि का विभाग के पास कोई भी राजस्व रिकार्ड नहीं है ग्राम पंचायत ने इस पर आपत्ति जताते हुए शीघ्र ही निर्माण कार्य बंद कराए जाने हेतु वन परिक्षेत्र अधिकारी उत्पादन को नोटिस जारी किया है।जारी नोटिस में विभाग द्वारा निर्माण कार्य नही रोकने की दशा में कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई है

ग्राम पंचायत ने उक्त निर्माण कार्य पर रोक लगाने कुछ दिनों पूर्व तहसीलदार को भी आवेदन दिया था परंतु कार्य पर रोक नही लगते देख ग्राम पंचायत के पदाधिकारी स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर नोटिस तामील करने स्वयं ही वन विभाग के कार्यालय पहुंच गए। सरपंच ने बताया की वन विभाग द्वारा ग्राम पंचायत की बिना अनुमति से आमजन के जरूरी आवागमन वाले रास्ते पर अवैध ढंग से भवन निर्माण कराया जा रहा है जिस स्थान पर भवन का निर्माण कराया जा रहा है वही बगल से आमजनों की सुविधा के दृष्टिगत पूर्व से ही अस्पताल विद्यालय,नदी,और शमशान घाट जाने वाला रास्ता है जिसे निर्माण के दौरान बंद किया जा रहा है जिससे आमजनों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। वन परिक्षेत्र अधिकारी को दिए गए नोटिस में उल्लेख किया गया है की आपके द्वारा ग्राम की खसरा क्रमांक 66 बी आबादी मद कि भूमि जो की ग्रामवासियों के लिए आनुसंगिक प्रयोगों हेतु आरक्षित है के एक बड़े हिस्से पर ग्राम पंचायत की बिना अनुमति से निर्माण कार्य कराया जा रहा है भूमि के उक्त भाग पर ग्राम पंचायत द्वारा ग्रामवासियों की सुविधा को देखते हुए अस्पताल ,स्कूल ,शमशान घाट और नदी जाने हेतु रास्ते का प्रस्ताव ग्राम सभा में सात अक्टूबर को सर्वसम्मति से पारित किया गया है नोटिस में कहा गया है की ग्राम की आबादी सहित अन्य भूमि पर ग्राम पंचायत की बिना अनुमति से कोई भी निर्माण कार्य कराना कानूनन अवैध है तथा तत्काल निर्माण कार्य बंद कराने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्माण के विरोध में नोटिस देने की कार्यवाही में ग्राम के सरपंच शंकर धुर्वे, उपसरपंच मुरारी लाल साहू, ओमप्रकाश साहू, अशोक साहू ,संतोष साहू,शंकर भदौरिया,नीरज मुजवार,राजेश साहू,विश्वकर्मा जी,ग्राम पंचायत के मेंबर सहित स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.