राजस्व महा अभियान के प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता से करें – कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा

41

 

सीएम हेल्पलाईन में प्रगति नहीं लाने पर पांच सौ और हजार रूपए का जुर्माना वसूला जाएगा

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से अवैध अतिक्रमण तत्काल हटाने की कार्यवाही करें

खनिज का अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण करने पर कार्यवाही हेतु दल गठित

किसानों के लिए नक्शा तरमीम और ई-केवाईसी में प्रगति लाई जाए

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जिला योजना भवन में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली

 

मंडला 28 सितंबर 2024

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि राजस्व महा अभियान के प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करें। नक्शा तरमीम और ईकेवाईसी के लक्ष्यों को अनुभाग स्तर पर पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत राजस्व प्रकरणों का निपटारा करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाएं। मैदानी अमले को समय सीमा में लक्ष्यपूर्ति करने के निर्देश दें। राजस्व अमला नामांतरण, विवादित और अविवादित प्रकरणों को तत्परता से निराकरण करें। कलेक्टर श्री मिश्रा शनिवार को जिला योजना भवन में आयोजित राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, संयुक्त कलेक्टर ऋषभ जैन, डिप्टी कलेक्टर क्षमा सराफ, एसडीएम बिछिया सोनाली देव, एसडीएम घुघरी जेपी यादव, एसडीएम मंडला सोनल सिडाम, एसडीएम नैनपुर हुनेन्द्र सिंह घोरमारे, एसडीएम निवास शाहिद खान सहित तहसीलदार और नायब तहसीलदार मौजूद थे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में संतुष्टिपूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाईन में विभागों की प्रगति उत्कृष्ट होनी चाहिए। सीएम हेल्पलाईन में सी प्रगति लाने पर पांच सौ रूपए और डी प्रगति आने पर एक हजार रूपए अधिकारियों से जुर्माना वसूला जाएगा।

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि जिले में किसानों के ई-केवाईसी के प्रकरणों में प्रगति लाई जाए। जिससे दशहरा त्यौहार तक एक लाख ई-केवाईसी कराकर जिले की स्थिति प्रदेश में बेहतर लाई जा सके। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में त्यौहारों का पर्व आने वाला है। इस अवसर पर किसान गांव में ही मिल जाएंगे। गांव गांव में कोटवारों के माध्यम से मुनादि कराकर किसानों से ई-केवाईसी कराएं। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर कियोस्क सेंटर में किसानों के लिए आयुष्मान कार्ड और संबल कार्ड भी बनाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि समग्र ई-केवाईसी में प्रगति नहीं लाने पर राजस्व अधिकारियांे के विरूद्ध जुर्माना अधिरोपित किया जाएगा। इसके बाद वेतन काटने की कार्यवाही की जाएगी।

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बैठक में राजस्व न्यायालयों के प्रकरणों की भी समीक्षा की। उन्होंने राजस्व न्यायालय के प्रकरणों का निराकरण तत्परता से करने को कहा। 14 अक्टूबर 2024 तक राजस्व न्यायालयों के प्रकरणों के निराकरण में 10 प्रतिशत तक की वृद्धि लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व न्यायालयों के प्रकरणों का निपटारा 30 दिवस के अंदर अनिवार्य रूप से करें। राजस्व न्यायालयों के प्रकरणों में कम प्रगति लाने वाले राजस्व अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि अभिलेख दुरूस्तीकरण के प्रकरणों का निपटारा छः माह में अनिवार्य रूप से पूर्ण करें। भू अर्जन, खसरा अद्यतीकरण तथा प्रधानमंत्री किसान ई-केवाईसी के प्रकरणों की प्रगति शतप्रतिशत पूर्ण करें। उन्होंने किसानों की रजिस्ट्री रिपोर्ट के संबंध में राजस्व अमले को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए, जिससे इन कार्यों को विधिवत रूप से समय सीमा में पूर्ण किया जा सके। उन्होंने बैठक में राजस्व वसूली करने के भी निर्देश दिए, जिससे राजस्व वसूली के मासिक लक्ष्य को पूरा किया जा सके।

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय भूमि में होने वाले अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नोटिस जारी कर विधिवत रूप से किया जाए। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति सप्ताह यह अभियान जारी रखें। जिससे अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही पूर्ण हो सके। उन्होंने शासकीय भूमि में कब्जाधारियों के लिए बेदखली के आदेश जारी कर उन्हें हटाने की कार्यवाही करने को कहा। शासकीय भूमि को चिन्हांकन कर वहां अतिक्रमण न करने के बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जिले में खनिज का अवैध उत्खनन/परिवहन और भंडारण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अवैध खनिज उत्खनन परिवहन और भंडारण को रोकने के लिए राजस्व अधिकारियों के नेतृत्व में एक दल का गठन किया जाएगा, इस दल में सुरक्षाकर्मी भी शामिल होंगे। यह दल खनिज का अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण करने वालों पर कार्यवाही करेगा। कार्यवाही के दौरान फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की जाएगी। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जिले में संचालित ओवरलोडिंग वाहनों और वाहनों की अतिरिक्त बॉडी बनाने वालों पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने हाईवा और डम्फर चलाने वाले वाहन चालकों का पुलिस सत्यापन कराने को कहा है। आयोजित बैठक में वन ग्राम को राजस्व ग्राम में तब्दील करने की कार्यवाही पर चर्चा की गई। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बैठक में स्वामित्व योजना की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने अतिवर्षा से पीड़ित नागरिकों को तत्काल राहत राशि प्रदान करने को कहा। राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रकरणों के तहत तत्काल सहायता राशि स्वीकृत करने के आदेश जारी करने के निर्देश दिए। अतिवर्षा से प्रभावित नागरिकों के लिए भोजन और आवास का प्रबंध करने को कहा। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने गोकशी और खुले में मास विक्रय करने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय परिसंपत्तियों के अनुरक्षण कार्यों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की। मरम्मत योग्य परिसंपत्तियों को दुरूस्त कर संचालित करने के निर्देश दिए।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.