“पृथ्वी को बचाओ, इसकी कीमत दिखाओ।” -ग्राम सभा पेसा मोबिलाइजर इंद्रा उइके…
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले विकासखंड नारायणगंज, पेसा एक्ट के तहत ग्राम मझगांव में पर्यावरण संरक्षण हेतु एक नई पहल की जिसमे पेसा विकासखंड समन्वयक जितेंद्र धुर्वे एवं जिला समन्वयक सोमेन्द्र कुसराम के मार्गदर्शन व सहयोग से पेसा मोबिलाइजर इंद्रा उइके के द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु 200 पौधों की नर्सरी रखी गई। जिसमें
पेसा एक्ट के माध्यम से यह कार्य किया जा रहा हैं पर्यावरण संरक्षण का भी कार्य जिसमे मोबिलाइजर के द्वारा लोगों में जागरूकता हेतु स्वयं के साधन से पर्यावरण संरक्षण हेतु गर्मी के समय में फलों का बीज इक्कठा कर जैसे आम, अमरूद, नीम, अटहल, जामुन, पीपल इत्यादि का बीजों का संग्रहण किया गया फिर बरसात लगने के बाद उन बीजों की नर्सरी बनाई गई जिसमे बीजों को जमीन पर लगाया गया धीरे धीरे पौधे बड़े हुए उसके बाद पॉलिथिन में रख के उससे नर्सरी का रूप दिया गया तथा मां के नाम एक पौधा लोगो के बीच उन्हें पर्यावरण संरक्षण करने हेतु प्रेरित कर सरपंच , जीआरएस के सहयोग से लोगों में वितरित किया गया तथा उन्हें भी प्रेरित किया गया की इस प्रकार से आप भी आसानी से गर्मी के समय या मौसमी फलों के बीज को एकत्रित कर के अपने ही खेतों में लगा सकते हैं जिससे आपको आमदनी मिलेगी फल फूल, लकड़ी, फलों को बेच कर आर्थिक स्थिति ठीक होगी तथा पर्याप्त मात्रा में आसानी से पोषक तत्व भी खाने में मिलेंगे । यह मुहीम पैसा एक्ट की मोबिलाइजर इंद्रा उईके द्वारा चलाई गई जिसमें पेसा एक्ट के ब्लाक समन्यवक और जिला समन्यवक का भी सहयोग रहा।
ग्राम पेसा मोबिलाइजर इंद्रा उइके
ग्राम पंचायत मझगांव
विकासखंड नारायणगंज
जिला मंडला