रेवांचल टाईम्स – विश्वविद्यालय के कर्मी श्रमसाध्य भत्ते से वंचित क्रमिक अनशन, धरना प्रदर्शन का ग्यारहवां दिन
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ, जबलपुर
रेवांचल टाईम्स – विश्वविद्यालय के कर्मी श्रमसाध्य भत्ते से वंचित क्रमिक अनशन, धरना प्रदर्शन का ग्यारहवां दिन
भवन मरम्मत घोटाले की जाँच, 2008-13 कर्मचारियों के समयमान एरियर का भुगतान, शासकीय वाहनों के हो रहे खुलेआम दुरूपयोग पर रोक जैसी कर्मचारियों की बहुसूत्रीय जायज मूलभूत समस्याओं का लंबे समय से निराकरण नहीं होने के परिणामस्वरूप कर्मचारी संघ प्रभारी कुलसचिव दीपेश मिश्रा के विरूद्ध क्रमिक अनशन और धरना प्रदर्शन जारी रहा। क्रमिक अनशन के आज ग्यारहवें दिन संघ के शोभनाथ रैदास क्रमिक अनशन पर बैठे। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह पटैल और महासचिव राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला ने कहा कि विश्वविद्यालय समन्वय समिति द्वारा विश्वविद्यालय की परीक्षा और गोपनीय से संबंधित कार्य करने वाले विश्वविद्यालय के समस्त कर्मचारियों को श्रमसाध्य भत्ते के भुगतान की स्वीकृति प्रदान विगत जनवरी माह में प्रदान की गई थी। स्वीकृति के आठ माह बाद भी विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षण विभागों में पदस्थ कर्मचारियों जिनके द्वारा सीबीसीएस परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है, को आज तक श्रमसाध्य भत्ते का भुगतान नहीं किया गया है। यही नहीं विश्वविद्यालय के लेखा, सामान्य, यांत्रिकी, कुलगुरू कार्यालय, कुलसचिव कार्यालय, ग्रंथालय, कम्प्यूटर केन्द्र सहित विश्वविद्यालय के समस्त कार्यालयों में पदस्थ कर्मचारियों का भी विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के आयोजन महत्त्वपूर्ण योगदान होता है, किन्तु प्रभारी कुलसचिव द्वारा कर्मचारियों को श्रमसाध्य भत्ते के भुगतान से वंचित किया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।
इस अवसर पर कर्मचारी संघ के प्रेम प्रकाश पुरोहित, रमेश तिवारी, रजनीश पाण्डेय, सौरभ सोनी, रविन्द्र सिंह, डॉ० हरेकृष्ण पाण्डेय, मोहन दुबे, निश्चल बाजपेई के साथ बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।
(वीरेन्द्र सिंह पटैल) (राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला)
अध्यक्ष महासचिव