जिला खनिज विभाग की नाक के नीचे रेत चोरों की दबंगई, बेखौफ, खुलेआम, दुस्साहसी तरीके से अवैध रेत चोरी कार्य को दे रहे है अंजाम….

190

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले में पूर्व में स्वीकृति रेत खदान जो वर्तमान में बन्द होने की जानकारी प्राप्त हुई हैं बन्द खदानों से आज भी धड़ल्ले से माफ़िया राज चल रहा है ये रेत चोर बेखौफ नदी नालों का सीना छलनी करते हुए दिन रात रेत चुरा रहे है और न स्थानीय पुलिस विभाग राजस्व विभाग और न ही जिला खनिज विभाग अपने संज्ञान में ले रहा है, और स्थानीय जनों की माने तो ये रेत चोरों की माफ़िया गिरी सब खनिज विभाग और स्थानीय पुलिस की साठगाँठ से ही सब संभव हो पा रहा है जहाँ पर आज बन्द रेत की खदानों बेधड़क औऱ खुलेआम रेत खादानों रेत का अबैध खनन और परिवहन धड़ल्ले से कर रहे अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन इनके कार्य करने के तरीके से ऐसा प्रतीत होता है जैसे इन पर किसी का कोई नियंत्रण नहीं है सारी व्यवस्थाओं, नियम कानून गाइड लाइन को अपने जेब मे रखकर नजरंदाज करते हुए ये रेत का खनन औऱ परिवहन किया जा रहा हैं,।
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये रेत का खनन औऱ परिवहन बंजर नदी, भवरदा, सिलगी, औऱ ह्रदयनगर बंजर नदी पीपल घाट भारी संख्या में ये ट्रेक्टर दे रहे रेत चोरी को अंजाम कर रहे खुलेआम उत्खनन, एवं परिवहन उक्त ट्रेक्टर जहां उत्खनन कर रहे हैं वो स्वीकृत रेत खदान का दायरा नही है, इस पर भी संबंधित जवाबदारों के द्वारा अवगत कराने पर भी समय में उचित कार्यवाही न करना एक संदेह को जन्म देता है इसे संबंधित जवाबदारों की उदासीनता समझा जाए या संरक्षण एक चर्चा का विषय बना हुआ है समय समय पर उचित निरीक्षण वा कार्यवाही न होने की वजह से इन रेत चोरों के हौंसले बुलंद हैं। ये रेत माफ़िया लगातार राजस्व की चोरी कर रहे है और विभाग और जिम्मेदार अपने हाथ मे हाथ रखे हुए बेठे हुए और इन्हें जब जानकारी होने के बाद भी मौके में नही पहुँच रहे है वर्तमान में तो मानो इन्हें बहाना मिल गया कि हम लोकसभा चुनाव में लगे हुए है देखते हैं, इसकी का पूरा पूरा फ़ायदा रेत चोर उठा रहे है या फिर इन्हें बतला दिया गया कि खोद लो जहा जहा खोदना है सब चुनाव में लगे हुए है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.