मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से लाभांवित हुई जिले की 1 लाख 99 हजार 735 लाड़ली बहनें
मण्डला 5 अक्टूबर 2024
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजनांतर्गत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंग्रामपुर जिला दमोह में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान प्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाओं को 1576 करोड़ रूपये की राशि सिंगल क्लिक से अंतरण की। इस दौरान जिले की 1 लाख 99 हजार 735 पात्र महिलाओं के खातों में लाड़ली बहना योजना की राशि अंतरित की गई। साथ ही 55 लाख से अधिक हितग्राहियों को 332.72 करोड़ की सामाजिक सुरक्षा पेंशन, 24 लाख से अधिक बहनों को 450 में गैस रिफिल योजना के तहत 28 करोड़ की राशि का अंतरण किया गया। राज्य स्तरीय इस कार्यक्रम का जिले में सीधा सजीव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में एनआईसी कक्ष मंडला से लाड़ली बहनों ने सहभागिता की। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, जयदत्त झा, जिला कार्यक्रम अधिकारी शालिनी तिवारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।
