समय सीमा पर सकारात्मक रूप से निराकृत करें सीएम हेल्पलाईन के प्रकरण – सोमेश मिश्रा

समय सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में निर्देश

14

मंडला 7 अक्टूबर 2024

समय सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए उनका सकारात्मक रूप से निराकरण करें। समय सीमा का ध्यान रखते हुए पोर्टल पर तथ्यात्मक जवाब अंकित करें। सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों के निराकरण के लिए आवश्यकतानुसार आवेदकों से चर्चा करें तथा उन्हें शासन के नियम निर्देशों तथा पात्रता से अवगत कराएं। जिला योजना भवन में संपन्न हुए इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, जेपी यादव, लालशाय जगेत, डिप्टी कलेक्टर क्षमा सराफ सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने 50 दिवस से अधिक लंबित प्रकारणों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाईन के संतुष्टिपूर्वक निराकरण नहीं होने पर सी ग्रेड में 500 एवं डी ग्रेड में 1000 रू. का जुर्माना की कार्यवाही करें। कलेक्टर श्री मिश्रा ने प्रधानमंत्री जनमन योजना की समीक्षा करते हुए जाति प्रमाण, समग्र ईकेवाईसी और आयुष्मान पंजीयन के कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानव अधिकार आयोग से लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करें। कलेक्टर ने उच्च न्यायालय में लम्बित प्रकरणों के संबंध में चर्चा करते आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने लो-वॉल्टेज के संबंध में आरडीएससी कार्य की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि नल-जल योजना एवं जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों में सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें, साथ ही आवश्यकता के अनुसार रोड की मरम्मत कराएं। बैठक में कलेक्टर ने भूमि आवंटनों के लंबित प्रकरणों, गौरव दिवस, पीएम किसान ई केवायसी, अनुकंपा नियुक्ति शिविर, समग्र ईकेवाईसी, ट्रांसफार्मर परिवर्तन की स्थिति, अंतर्विभागीय बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

 

12 अक्टूबर को नावघाट में किया जाएगा श्रमदान

 

नमामि सेवा अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक शनिवार को नर्मदा जी के विभिन्न घाटों में साफ-सफाई की जाएगी। नमामि सेवा अभियान के तहत 12 अक्टूबर को श्रमदान के माध्यम से नावघाट की साफ-सफाई की जाएगी। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने सभी जनप्रतिनिधियों, शासकीय अधिकारी कर्मचारी, पत्रकारगण, समाजसेवी एवं स्वयंसेवी संगठनों के सदस्यों तथा आम नागरिकों से कार्यक्रम में सहभागिता करने की अपील की।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.