रेस्को मॉडल सौलर संयंत्र स्थापित करने से बिजली व्यय में कमी आयेगी – कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा

8

 

जिले में शासकीय/अशासकीय भवन अब रेस्को मॉडल सोलर संयंत्र से जगमगायेंगे

जिला योजना भवन में रेस्को योजना सोलर संयंत्र के सर्वेक्षण हेतु बैठक संपन्न हुई

 

मंडला 10 अक्टूबर 2024

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि शासकीय भवनों में रेस्को मॉडल पर आधारित सोलर संयंत्र लगाए जाएं। इससे कार्यालयों में बिजली व्यय भार में कमी आयेगी। इसमें 40 प्रतिशत तक बिजली की बचत होना अनुमानित है। उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रमुख उनके कार्यालय भवनों के संबंध में जानकारी निर्धारित प्रपत्र में भरकर प्रस्तुत करें। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा गुरुवार को जिला योजना भवन में आयोजित शासकीय कार्यालयों में रेस्को योजना के सर्वेक्षण कार्य हेतु आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार, संयुक्त कलेक्टर श्री अरविंद सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री ऋषभ जैन, संयुक्त कलेक्टर श्री जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री लाल शाह जगेत, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि सभी विभाग प्रमुख नवीन कार्यालय भवनों में रेस्को मॉडल सोलर संयंत्र अनिवार्य रूप से लगाएं। इसके लिए सुरक्षित स्थानों का चयन कर लें। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालय, सीएम राइज स्कूल, वेयर हाउस, आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज, स्कूलों सहित सभी कार्यालयों में सोलर संयंत्र लगाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बड़ी बिल्डिंगों में भी सोलर संयंत्र स्थापित करने के लिए प्रेरित करें। सोलर संयंत्र स्थापित करने पर होने वाली बिजली की बचत और लाभ के बारे में भी बताया जाए। आयोजित बैठक में नवीकरणीय ऊर्जा अधिकारी ने शासकीय कार्यालयों में रेस्को योजना के तहत सर्वेक्षण कार्य हेतु कार्यालय का नाम, पद, मोबाइल नंबर और ई मेल एड्रेस सहित आवश्यक जानकारी प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने सोलर संयंत्र स्थापित करने पर मिलने वाली सब्सिडी और सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, आदर्श सौर ग्राम और प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाअभियान (पीएम कुसुम योजना ए,बी,सी) के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.