खनिज विभाग और ठेकेदार के गठजोड़ से धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन, जानबूझकर अनजान बना खनिज विभाग, कार्यवाही के आभाव में बेखौफ ठेकेदार

7

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी …तहसील बजाग अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत ग्राम अंगई से झोरटोला तक और सारंगपुर से तुर्री टोला तक बनने वाली सड़क पर ठेकेदार द्वारा आज भी कार्य की लागत और उनकी जानकारी को बोर्ड में नहीं दर्शाया गया है। महत्वपूर्ण यह है कि ठेकेदार की मनमानी के चलते क्षेत्र में रोड़ बनाने के लिए लगातार अवैध खनन किया जा रहा है। ज्ञात हो कि ठेकेदार की मनमानी के चलते पहले भी मनमानी तौर पर अवैध खनन किया जा रहा है जबकि क्षेत्र के सड़क निर्माण में राजस्व कर को बचाने के लिए अवैध रूप से मुरूम का खनन किया जा रहा है। मजे की बात यह है कि ठेकेदार के द्वारा पहले भी अवैध खनन किया गया जिसकी खबर प्रकाशन के बाद खनिज विभाग के आलाधिकारी अवैध खनन पर कार्यवाही करने तो आए मगर मामला सेट होते ही कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति करके निकल लिए वहीं दूसरी ओर ठेकेदार द्वारा लगातार अवैध खनन किया जा रहा है जबकि विभागीय अधिकारियों, खनिज विभाग, राजस्व और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अए आलाधिकारी ठेकेदार के साथ गठजोड़ के चलते क्षेत्र में मनमानी तौर पर अवैध खनन को बढ़ावा दे रहे हैं जबकि प्रशासन खामौश है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.