परत दर परत खुली भ्रष्टाचार की पोल, ढेकों की ग्राम सभा में हुआ हंगामा

लगातार की जा रही है शिकायत, फर्जी बिल के भुगतान में रोक लगाने का प्रस्ताव पारित

481

रेवांचल टाईम्स – मंडला, ज़िले की ग्राम पंचायतों में भय मुक्त भ्रष्टाचार किया जा रहा हैं और ज़िला प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन तक केवल कागज़ो की खाना पूर्ति कर उन्हें पुनः अभय दान देकर सरकारी धन में लूट मचाने की मोन सहमति दे दी जाती है। ग़रीबो की योजनाओं में अब बड़े बड़े रसूखदार भी सरपंच सचिव से साठ गाठ कर पीएम आवास पर अमीरों की बनायी गई दुकान किराए पर देने की तैयारी वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत मण्डला की ग्राम पंचायत ढेकों में परत दर परत भ्रष्टाचार की प्रमाणित पोल खोलते हुए लगातार शिकायत की जा रही है लेकिन जांच का पता नहीं चल रहा है बार-बार प्रयास करने के बाद बड़ी मुश्किल से यहां ग्राम सभा का आयोजन लम्बे समय के बाद किया गया जिसमें ग्रामीणों के आक्रोश हंगामें के बीच सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक द्वारा प्रस्ताव में हस्ताक्षर करते हुए वचन दिया गया कि 7 दिवस के अन्दर गड़बड़ झाला वाली राशि पंचायत के खाते में जमा कर दी जायेगी। साथ ही गुरू कृपा ट्रेडर्स ढेकों एवं अंजनी सुत ट्रेडर्स बोरिया के लगाये गये फर्जी बिलों के भुगतान में रोक लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया है। आपको बता दे कि यहां के उपसरपंच अनिल सिंगौर के जीजा की फार्म अंजनी सुत ट्रेडर्स के बिल लगाकर फर्जी राशि आहरण की जाती रही है मिली जानकारी के अनुसार यहां के उपसरपंच द्वारा ही निर्माण कार्य कराये जाते रहे हैं। और पंचायत के सभी जिम्मेदार लोगों के बीच राशि का बन्दरवाट होता रहा है। यहॉ झोपड़ी में रहने वाले गरीब लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है बल्कि महल अटारी वालों को पीएम आवास योजना के नाम से व्यापार करने के लिए दुकानें बनाकर दी गई हैं जिसे किराए पर दिए जाने की तैयारी है। स्थानीय जागरूकता के चलते इस पंचायत के निम्न भ्रष्टााचारों का खुलासा एवं शिकायत की गई है। 1. बोल्डरवॉल का कार्य वर्ष 2018-2019 में मजदूरों के द्वारा कराया गया था किन्तु वर्तमान में मटे‍रियल का फर्जी बिल लगाकर राशि निकाली गयी है 2. वृक्षारोपण कार्य कराया ही नहीं गया है और पौधे खरीदने एवं खाद्य के बिल लगाकर राशि निकाली गई है इस बात को स्वंयं सरपंच ग्राम सभा में स्वीकार करते हुए बताया कि मुझसे रोजगार सहायक एवं सचिव द्वारा हस्ताक्षर करा लिया गया था। लेकिन उक्त भुगतान में जनपद से रोक लगवा दी गई है। 3. मुक्तिधाम में शोक सभा टीन सैट पूरी तरह अधूरा है और राशि आहरण कर ली गई है। 4. ग्राम पंचायत भवन में बाउंड्रीवॉल एवं तार फेंसिंग नहीं कराई गयी है पर राशि का आहरण कर ली गई है। 5. गर्मी के समय लोगों को पानी पिलाने के नाम पर 280 नग मटका क्रय करने का फर्जी बिल लगाकर राशि आहरण की गई है। जबकि एक भी मटका नहीं खरीदा गया है। 6. बम्हनी रोड में स्थित नाले में बने स्टापडेम पर रेगुलेटर (पानी रोकने की प्लेट) नहीं लगाई गई है और राशि का आहरण कर लिया गया है। 7. मुक्तिधाम के पास खेल मैदान में लगभग एक सौ ट्राली मुर्रम एवं मिट्टी का उपयोग किया गया है और पन्द्रह सौ ट्राली मुर्रम मिट्टी का बिल लगाया गया है एवं चालीस टैंकर पानी का बिल लगाकर राशि निकाली गई है जबकि पानी का टैंकर आया ही नहीं है। 8. तालाब विस्तारीकरण एवं सौन्दर्यीकरण का काम अधूरा है यद्यपि इस निर्माण कार्य की राशि में रोक लगी है। 9. हाल ही में निर्माणाधीन आंगनवाड़ी भवन में मटेरियल सप्लाई के लिए निविदा आमंत्रित की गयी थी किंतु कम रेट वालें से न खरीदकर अधिक रेट वाले से मटेरियल खरीदा जा रहा है जो नियम विरूद्ध है। जानकारों की मानो तो उक्त ग्राम पंचायत में लगभग 20 से 25 लाख रूपये का घोटला किया गया है अब देखने वाली बात होगी जिम्मेदार अधिकारी कब तक जांचकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करेंगे। या फिर जाँच केवल कागज़ो की खाना पूर्ति करके इन्हें भय मुक्त भ्रष्टाचार करने छूट् दे दी जायेगी! यह देखना बाक़ी है!

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.