शासकीय हाई स्कूल अंजनी में एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
रेवांचल टाइम्स अंजनी मंडला – आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र विकास खंड मवई अंतर्गत ग्राम पंचायत अंजनी के शासकीय हाई स्कूल अंजनी में अपराजिता सक्षम बेटी सक्षम मंडला बालिकाओं के लिए आत्म रक्षा कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिसमें पुलिस टीम में मनोज कुमार धुर्वे एवं उनके साथी उपस्थित रहे। आत्म रक्षा मास्टर ट्रेनर रिखीराम मार्को एवं सहायक मास्टर पुरुषोत्तम धुर्वे के द्वारा समस्त छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। इस आत्म रक्षा प्रशिक्षण में कक्षा छठवीं से लेकर कक्षा दसवीं तक प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए कार्यक्रम के अंत में पुलिस टीम से मनोज धुर्वे एवं शासकीय हाई स्कूल अंजनी के प्रभारी प्राचार्य गिरजा शंकर सिंह बघेल के द्वारा आत्मरक्षा के बारे में बतलाया गया । इस प्रशिक्षण में बापा वनवासी सेवा मंडल शिक्षिका रामेश्वरी बैरागी एवं शासकीय हाई स्कूल अंजनी के समस्त अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे हैं। जिसमें उपस्थित – पुलिस टीम मवई – मनोज कुमार धुर्वे, आत्मा रक्षा मास्टर ट्रेनर – रिखीराम मार्को, सहायक मास्टर – पुरुषोत्तम धुर्वे, प्रभारी प्राचार्य – गिरजा शंकर सिंह बघेल, मानिक सोनवानी -अतिथि शिक्षक, कृष्ण दास मोंगरे -अतिथि शिक्षक, राजेश चक्रवर्ती – अतिथि शिक्षक, दिनेश्वरी धुर्वे – अतिथि शिक्षक, द्रोपती नागवंशी, रितु भूते, लोक सिंह कलेश, बा.व.माध्यमिक विद्यालय – शिक्षिका रामेश्वरी बैरागी, एवं (बालिका) छात्राएं उपस्थित रहे।