मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने की लंबित समस्याओं के निराकरण कराये जाने की मांग
दैनिक रेवांचल टाइम्स – मण्डला मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला आयुष शाखा प्रमुख राधेलाल नरेटी ने मांग की है कि, जिला आयुष कार्यालय द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों के लंबित प्रकरणों का अतिशीघ्र निराकरण किया जावे।
उन्होंने बताया कि विगत 05.10.2023 को संगठन स्तर से प्रयास करके संचालनालय आयुष मध्यप्रदेश से आदेश कराया गया था कि सभी जिला आयुष अधिकारी एंव उनके कार्यालय अपने अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों के सभी लंबित प्रकरण जैसे, सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारी के समस्त स्वत्वों का भुगतान समय-सीमा में किया जावें एवं पी.पी.ओ.समय पर प्रदान किया जावें, लंबित यात्रा देयक, मेडीकल देयक अथवा वेतन निर्धारण संबंधी प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण किया जावें, विभाग में कार्यरत पात्रताधारी कर्मचारियों के समयमान वेतनमान के आदेश समय पर जारी किया जावें, उन्नयन वेतनमान प्राप्त कर्मचारियों को उन्नयन वेतनमान के लंबित प्रकरणों का अतिशीघ्र निराकरण किया जावें। उपरोक्त समस्याएं आज भी यथावत हैं, जिसके कारण कर्मचारियों में भारी असंतोष व्याप्त है।
मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जनप्रतिनिधियों एवं उच्चाधिकारियों से अपील करता है कि जिला आयुष शाखा मण्डला के अधीनस्थ अधिकारियों/ कर्मचारियों के लंबित प्रकरणों का अतिशीघ्र निराकरण करवाया जावे।अन्यथा की स्थिति में मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ संबंधित कार्यालय के विरुद्ध उग्र आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित कार्यालय प्रमुख और उनके कार्यालय की होगी।अपील करने वाले में शामिल है राधेलाल नरेटी, दीपक पाठक, सतेन्द्र झारिया, विश्वदीपक चंद्रौल, लक्ष्मण जंघेला, राजेश अम्पुरी,भंवरसिह कोकड़िया, दिलीप उसके, श्रीचंद्र कुड़ापे, ओमकार भगत, शिवरानायण मरावीं, हृदयसिंह मरावीं, नन्दकिशोर मरावीं, प्रेमसिंह भवेदी, राखी लाल उइके, मुकेश वरकड़े, कुमार शानु ठाकुर,भागवत नंदा, देवीसिंह मरावीं, सम्पत लाल वरकड़े, महेश हरदाहा, प्रफुल्ल पटेल, चरण लाल धुर्वे, संतोष यादव, संजय पावेल, गौरा मरावीं, सावित्री मरकाम, स्वीटी झारिया, शैलकुमारी उइके, रुकमणी रोतिया, निशा तिवारी, धर्मसिंह धुर्वे,एवं घनश्याम ज्योतिष आदि।