जबलपुर के हक़ पर डाका डालने की तैयारी कर रही भाजपा सरकार
रेवांचल टाईम्स – डेरी साइंस कॉलेज को उज्जैन शिफ़्ट करने के प्रयास का युवा कांग्रेस ने किया विरोध
युवा कांग्रेस ने भाजपा विधायक श्री रोहाणी को ज्ञापन सौंपा, कहा- जबलपुर के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से हाथ से जा सकती है महत्वपूर्ण परियोजना
जबलपुर/ प्रदेश के पहले और जबलपुर के डेरी उद्योगों के लिए महत्वपूर्ण डेरी साइंस कॉलेज को जबलपुर की जगह उज्जैन ले जाने के भाजपा सरकार के प्रयासों का मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस ने विरोध किया है, विरोधस्वरूप संगठन पदाधिकारियों ने प्रदेश महासचिव रिज़वान अली कोटी के नेतृत्व में जबलपुर कैंट के विधायक श्री अशोक ईश्वरदास रोहाणी को ज्ञापन सौंपकर इस विषय पर मुख्यमंत्री एवं विधानसभा के पटल पर आपत्ति दर्ज़ करवाने की मांग की है, युवा कांग्रेस के ज्ञापन पर श्री रोहाणी ने मुख्यमंत्री से इस विषय पर चर्चा का आश्वासन दिया है।
युवा कांग्रेस के रिज़वान अली कोटी ने विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि 2019 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने तत्कालीन वित्तमंत्री श्री तरुण भनोट के प्रस्ताव पर जबलपुर में डेरी उद्योगों के विकास के उद्देश्य से वेटनरी विश्वविद्यालय के अधीनस्थ डेरी साइंस कॉलेज शुरू करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी थी, साथ ही डेरी साइंस कॉलेज के विकास के लिए 100 करोड से ज़्यादा की राशि का प्रावधान भी किया था, डेरी साइंस कॉलेज की स्थापना से न केवल कृषि एवं वेटनरी विश्वविद्यालय के छात्रों बल्कि स्थानीय दूध उत्पादकों को भी फायदा होता और अनुसंधान को बढ़ावा मिलता।
संगठन पदाधिकारियों का कहना है कि जबलपुर के जनप्रतिनिधियों विशेषकर भाजपा के प्रतिनिधियों की उदासीनता से इस महत्वपूर्ण कॉलेज को उज्जैन ले जाने का प्रयास किया जा रहा है, जबलपुर के विकास एवं प्रतिष्ठा को बनाए रखने के लिए युवा कांग्रेस अपना विरोध दर्ज करवाएगी और प्रदर्शन करेगी।
ज्ञापन के दौरान बादल पंजवानी, आसिफ़ क़ुरैशी, ज़फर खान, एजाज़ अंसारी, सिकंदर खान, शफी खान,शादाब अली आदि उपस्थित थे।