ग्राम पंचायत अंजनिया में कृषि विभाग एवं सभापति कृषि समिति ने किसानों को वितरण किया गया निःशुल्क मसूर.किट किसानों के चहरे में आई खुशहाली
दैनिक रेवांचल टाइम्स अजनियां कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा एक द्विवसीय कृषक बीज वितरण का आयोजन ग्राम पंचायत अंजनिया में किया गया जिसमें कृषि विभाग के द्वारा आठ किलो मसूर के उन्नतशील बीज किट वितरण किया गया जिसमे अंजनिया बंजी झिगराघाट अहमदपुर के लगभग तीस किसानों को निःशुल्क मसूर आदि का वितरण किया गया जिसमें किसानो ने पहुंचकर बीज प्राप्त किये ग्राम पंचायत अंजनिया में कृषि विभाग के अधिकारी के द्वारा किसानों को खेती के संबंध में तकनीकी जानकारी दी गई कि फसलों में किस प्रकार से दवा का छिड़काव किया जाना चाहिए और किस समय फसलों में कौन-कौन सी खाद डालनी चाहिए जिससे कीड़े ना लगे जिस्से फसल की पैदावार अधिक हो सके कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जनपद सदस्य एवं सभापति कृषि समिति पारुल पांडे उपसरपंच विनोद पटेल वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी मुकेश कुलस्ते ग्राम सेवक किरण तेकाम अशोक गुप्ता आनंद मरावी कुलदीप झा जितेंद्र मरावी शरद पांडे मनोज झरिया उप सरपंच बंजी संजय गढ़वाल पूरन पटेल और किसान भाई उपस्थित रहे