राष्ट्रीय स्वयं सेवक खंड बीजाड़ाडी पथ संचलन का कार्यक्रम आयोजित
दैनिक रेवांचल टाइम्स – बीजाडांडी मंडला हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खंड बीजाड़ाडी में संचलन निकाला गया जिसमें विकास खंड के सभी ग्रामों से स्वयंसेवक भारी संख्या में पहुँचे
संचलन प्रारम्भ स्थान मंगल भवन से होकर बीजाड़ाडी भ्रमण कर खैरमाई मंदिर होते हुए मंगलभवन में संचलन पहुँचा इसके पश्चात् मंगल भवन में बौद्धिक कार्यक्रम के पूर्व शुभाषित, अमृत वचन,एकल गीत,के पश्चात कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला संघचालक हीरान्दन चद्रवंशी का बौद्धिक हुआ जिसमें उपस्थित खंड संघचालक भागवत मरकाम, नारायणगंज मा.खंड संघचालक प्रताप टिकरिया , सह विभाग कार्यवाह घनश्याम कुंजाम , जिला कार्यवाह प्रकाश सोनवानी समग्र ग्राम विकास विभाग संयोजक मोहन यादव सह जिला कार्यवाह सूरज गौठरिया जिला सह धर्म जागरण संयोजक अनिल मिश्रा , जिला गौ सेवा प्रमुख विजय यादव ,जिला पर्यावरण संयोजक जगदीश झारिया ,खंड बीजाड़ाडी कार्यवाह मयंक नामदेव नारायणगंज खंड कार्यवाह निशाँत अग्रवाल एवं 189 स्वयंसेवक बंधु जिसमें विभिन्न संगठन के कार्यकर्ता व मातृ शक्ति भी उपस्थित रही
