मंडला ग्राम केहरपुर में छठ मड़ई में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
रेवांचल टाईम्स – मण्डला जिले के ग्राम केहरपुर में छठ मड़ई मिलन समारोह का आयोजन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। यह मेला गांव के सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखने और स्थानीय परंपराओं का सम्मान करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। इस बार का आयोजन भी ग्रामीणों और अतिथियों के लिए एक यादगार अनुभव बना।
रात्रि में आयोजित गोंडी सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग्रामीण कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य और गीतों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम बेहद शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की व्यवस्था और सफल आयोजन के लिए ग्राम के सरपंच सतवंत सिंह उलारी और उनकी सहयोगी समिति के सदस्यों ने कड़ी मेहनत की। इस अवसर पर स्थानीय कलाकार प्रियांशी भलावी और राजा धुर्वे ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी का ध्यान आकर्षित किया, जिनकी प्रतिभा की सभी ने सराहना की।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष कमलेश तेकाम जी उपस्थित थे। उनके साथ सामाजिक कार्यकर्ता हरेंद्र मसराम, जो कि जनपद क्षेत्र क्रमांक 14 के सदस्य हैं, भी मौजूद रहे। इसके अलावा, नैनपुर और मंडला ब्लॉक के कई अन्य सरपंचों ने भी इस आयोजन में शिरकत की, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और अधिक बढ़ गई। कार्यक्रम के दौरान महाराजपुर पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए मुस्तैद रहा, जिससे कार्यक्रम बिना किसी बाधा के संपन्न हो सका।
केहरपुर गांव का यह मड़ई मेला आसपास के क्षेत्रों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है, और लोग इस आयोजन की सराहना कर रहे हैं। इस तरह के कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और नई पीढ़ी को उनसे जोड़ने का एक माध्यम बनते हैं।