स्कूली छात्रों को बांटे गर्म कपड़े, पौधारोपण भी किया
दैनिक रेवांचल टाइम्स, बजाग |जन शिक्षा केंद्र गाड़ासरई के अंतर्गत प्राथमिक शाला पाटन में शिक्षकों ने सराहनीय पहल करते हुए विद्यार्थियों को गर्म कपड़े वितरित किए और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। विद्यालय में कक्षा पहली से पांचवीं तक के कुल 60 छात्र-छात्राओं को शिक्षकों ने स्वयं के खर्चे से स्वेटर प्रदान किए।
इस नेक कार्य को शिक्षकों दुर्गेश ठाकुर, लोक राम बनवासी और प्रभात सिंह ठाकुर ने अंजाम दिया। इसके साथ ही विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण का आयोजन भी किया गया।
इस कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य पीएस धुर्वे, बीआरसी बजाग बृजभान सिंह गौतम, सरपंच श्रीमती रेणुका शंकर सैयाम, उपसरपंच गजेंद्र पांडे, एसएमसी अध्यक्ष सुरेश कुशराम और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण और छात्रों के बेहतर भविष्य की प्रेरणा दी गई। उपस्थित सभी ने शिक्षकों के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की।