कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने खरीफ उपार्जन केन्द्र मलारा नांदिया का निरीक्षण किया

14

 

 

मंडला 5 दिसंबर 2024

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने गुरूवार को खरीफ उपार्जन केन्द्र बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसायटी मलारा नांदिया का निरीक्षण किया। मंडला जिले में सभी खरीफ उपार्जन केन्द्रों में खरीदी का कार्य प्रारंभ हो चुका है। उपार्जन केन्द्रों में किसानों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए संपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। खरीफ उपार्जन केन्द्रों में किसानों के लिए बारदाना, छन्ना, कांटा, पंखा, छाया तथा पेयजल का प्रबंध किया गया है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होनी चाहिए। किसानों का उपार्जन निर्धारित मात्रा में तत्काल खरीदा जाए। उन्होंने धान खरीदी केन्द्रों में खरीदे गए धान का उठाव तत्काल करने के निर्देश दिए। अचानक बारिश होने की स्थिति में उपार्जन केन्द्रों में धान के लिए तिरपाल व पन्नी का प्रबंध करने को कहा। उन्होंने धान खरीदी केन्द्रों से उपार्जन की गई फसलों का तत्काल परिवहन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने प्रत्येक धान खरीदी केन्द्रों में नोडल नंबर अंकित करने के निर्देश दिए। जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर वे तत्काल संपर्क कर सकें। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार श्री हिमांशु भलावी और जिला आपूर्ति विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.