कलेक्टर ने की चैक देकर मीना की आर्थिक सहायता
मंडला 9 दिसंबर 2024
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने समय सीमा की बैठक के उपरांत मीना अहिरवार को ईलाज के लिए 5 हजार रूपए का चैक देकर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया। मीना ने कलेक्टर के समक्ष आवेदन देकर अपनी समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि एक्सीडेंट होने से शरीर में गंभीर चौटें आई। मेरी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण इलाज कराने में असमर्थ थी। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने मीना अहिरवार के आवेदन की जांच कराकर रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से आवेदक मीना को 5 हजार रूपए की सहायता उपलब्ध कराई। मीना ने जिला प्रशासन की इस संवेदनशील सहायता के लिए आभार व्यक्त किया।