विश्व पर्यटन दिवस पर मंडला के प्राचीन किला रामनगर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित..

विश्व पर्यटन दिवस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थी हुए पुरूस्कृत

11

दैनिक रेवांचल टाइम्स/ मंडला कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशन में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर मंडला जिले के प्राचीन ग्राम रामनगर के मोती महल में नागरिकों और विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान के तहत किले के चारों ओर विद्यार्थियों के द्वारा साफ सफाई कराया गया। जिससे उन्हें स्वच्छता के महत्व का पता चल सके। इस अवसर पर चित्रकला क्विज और भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने गोंड़ राजाओं के द्वारा निर्माण किए गए धरोहरों के संबंध में गीत भी गाए गए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम राजा हृदय शाह के देव स्थल में जाकर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विशेषज्ञों के द्वारा विद्यार्थियों को ऐतिहासिक महलों की सुरक्षा और उनके सरक्षकों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का आयोजन इंडियन इंटरनेशनल ट्रस्ट का फार आर्ट और हेरिटेज कल्चर तथा आयुक्त पुरातत्व अभिलेखाकर एवं संग्रहालय एवं परिषद भोपाल के साथ में जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद मंडला के संयुक्त तत्वाधान में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट और श्री कपिल तिवारी प्रोजेक्ट ऑफिसर के सहयोग से किया गया। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में शासकीय कन्या हाई स्कूल रामनगर की छात्राओं को विजेता और शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल रामनगर के छात्र उप विजेता रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रामनगर के राजा के मंत्री का महल राय भगत कोठी को चित्रांकन करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान करने पर प्राचार्य श्रीमती कल्पना नागेश्वर, प्राचार्य श्री महेश प्रसाद हरदहा को सम्मानित किया गया। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर रामनगर महल में वर्षों से पुरोहित के रूप में कार्य करने पर और महल के संरक्षण के लिए योगदान देने पर श्री श्रवण कुमार परते स्थानीय ग्रामवासी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सेवानिवृत्ति जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके शुक्ला के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में इंटेक संयोजक अरुण अग्रवाल के द्वारा विद्यार्थियों को मोती महल और आसपास के महलों की सुरक्षा करने की अपील की गई। कार्यक्रम में सहसंयोजक श्री विजय अग्रवाल के द्वारा विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन राजेश क्षत्री वरिष्ठ इंटेक्स व पुरातत्व तथा पर्यटन सदस्य और कार्यक्रम का संचालन श्री संजय सिंगोर अतिरिक्त सहसंयोजक के द्वारा किया गया। विश्व पर्यटन दिवस प्राचीन ग्राम रामनगर में हर्षोउल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान और महल संरक्षण के लिए गांव में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर विद्यार्थी और ग्रामीणजनों ने महल की सुरक्षा और स्वच्छता की शपथ ली।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.